Mission Admission : अब काॅलेजों में पांच नवंबर तक होंगे विद्यार्थियों के ओपन काउंसलिंग के दाखिले

Mission Admission : अब काॅलेजों में पांच नवंबर तक होंगे विद्यार्थियों के ओपन काउंसलिंग के दाखिले
X
उच्चतर शिक्षा विभाग (Higher Education Department) ने तारीख को आगे बढ़ा दिया है। सोमवार को कॉलेजों में शुक्रवार को फिजिकल काउंसलिंग में शामिल हुए विद्यार्थियों की मेरिट लिस्ट को चस्पाया जाएगा।

कुलदीप शर्मा : भिवानी

ओपन काउंसलिंग की बची हुई सीटों के लिए चल रही फिजिकल काउंसलिंग (Physical counseling) अब दो नवंबर की जगह पांच नवंबर तक होगी। उच्चतर शिक्षा विभाग (Higher Education Department) ने तारीख को आगे बढ़ा दिया है। सोमवार को कॉलेजों में शुक्रवार को फिजिकल काउंसलिंग में शामिल हुए विद्यार्थियों की मेरिट लिस्ट (Merit List) को चस्पाया जाएगा।

जिन कॉलेजों में शुक्रवार को कम बच्चे आए थे उन कॉलेजों में मेरिट लिस्ट को मंगलवार को लगाया जाएगा। मंगलवार को लगने वाली मेरिट लिस्ट में शुक्रवार व सोमवार के विद्यार्थियों को शामिल किया जाएगा। ओपन काउंसलिंग की जिम्मेवारी कॉलेजों को मिलने के बाद स्टॉफ सदस्यों की मेहनत ज्यादा बढ़ गई है। जो विद्यार्थी फिजिकल काउंसलिंग में शामिल हो रहे हैं उनके आवेदनों को ऑनलाइन भी चेक किया जा रहा है कि विद्यार्थियों ने ओपन काउंसलिंग के लिए हां का बटन दबाया था या नहीं।

उल्लेखनीय है कि कॉलेजों में बुधवार से बची हुई सीटें भरने के लिए फिजिकल काउंसलिंग शुरू की गई थी। उच्चत्तर शिक्षा विभाग के पोर्टल पर भी यह साफ लिखा आ रहा था कि विद्यार्थियों को फिजिकल काउंसलिंग में शामिल होना होगा तभी उनका दाखिला हो पाएगा। अब कुछ छात्राएं ऐसी भी है जो सभी कॉलेजों में फिजिकल काउंसलिंग में भाग ले रही तथा जब उनका नंबर मेरिट लिस्ट में आ जाता है तो वो दूसरे कॉलेजों में दाखिला ले रही है जिससे कॉलेजों में सीट पूरी होने में परेशानी बढ़ रही है। स्टॉफ सदस्य बार बार विद्यार्थियों को समझा चुके हैं जिस कॉलेज में वो दाखिला लेना चाहते हैं उसी कॉलेज में फिजिकल काउंसलिंग में भाग ले। विद्यार्थियों के मन में डर बना हुआ है कि अगर उनकी प्रतिशत के हिसाब से मन पसंद कॉलेज में नाम नहीं आया तो वो दाखिले से वंचित रह जाएंगे इसलिए वो सभी कॉलेजों में भाग ले रहे हैं।

दो होली डे एक साथ आने से बनी समस्या

उच्चतर शिक्षा विभाग द्वारा ओपन कांउसलिंग के माध्यम से बची हुई सीटों को पूरा करने की बात कही गई थी। इसके लिए दो नवंबर तक का समय निर्धारित किया गया था। शनिवार को वाल्मीकि जयंती तथा रविवार आने से दो होली डे एक साथ आ गए। इससे सीटें दो नवंबर तक भरना काफी कठिन हो गया था। इस बात को ध्यान में रखते हुए उच्चतर शिक्षा विभाग ने कॉलेजों को तीन दिन का अतिरिक्त समय दिया है। अब चार नवंबर को जितने विद्यार्थी फिजिकल काउंसलिंग में भाग लेंगे उन सब की मेरिट लिस्ट पांच नवंबर को जारी होगी तथा पांच नवंबर को रात 12 बजे तक मेरिट लिस्ट में नाम आने वाले विद्यार्थियों को फीस जमा करवानी होगी।

शाम सात सात बजे तक काम कर रहे स्टॉफ सदस्य

कॉलेजों में जब से फिजिकल काउंसलिंग का कार्य शुरू हुआ है तभी से एडमिशन कमेटी में शामिल स्टॉफ सदस्यों का रूटीन भी बिगड़ गया है। सुबह नौ बजे से लेकर शाम सात बजे तक एडमिशन कमेटी के स्टॉफ सदस्य कॉलेज में कार्य कर रहे हैं। उच्चतर शिक्षा विभाग ने जिस दिन मेरिट लिस्ट जारी होनी है उसी दिन फीस जमा करवाने के आदेश जारी कर रखे हैं इसलिए स्टॉफ सदस्यों जिस दिन जितने विद्यार्थियों की मेरिट लिस्ट जारी हो रही है उसी दिन उनके फार्म अपलोड कर रहे हैं।

कुछ विद्यार्थियों ने बढ़ा रखी परेशानी

फिजिकल काउंसलिंग में शामिल होने वाले कुछ विद्यार्थियों के फार्म ही पूरी तहर से अपलोड नहीं हो रखे हैं। जिन विद्यार्थियों ने स्वयं फार्म भरे थे वो लास्ट ऑप्शन को यस करना ही भूल गए हैं। पूरा फार्म भरने के बाद लास्ट में आप्शन आता है कि आपने फार्म अच्छी तरह से भर दिया है इसके लिए आप सहमत है। विद्यार्थी इस ऑप्शन को चयन करना ही भूल गए जिससे उनका फार्म भरा ही नहीं गया। दूसरी तरफ जिन विद्यार्थियों का दाखिला पहले से हो चुका था तथा उनका एडमिशन उनके मनपसंद कॉलेज में नहीं हुआ था उनको भी उच्चतर शिक्षा विभाग ने ओपन काउंसलिंग में शामिल होने का मौका दिया था। अब जब ऐसे विद्यार्थी फिजिकल काउंसलिंग में भाग लेने के लिए आ रहे हैं तो स्टॉफ सदस्यों को सबसे पहले ऑनलाइन जाकर यह चैक करना पड़ रहा है कि विद्यार्थी ने ओपन काउसंलिंग में भाग लेने के लिए ऑप्शन का चयन किया था या नहीं, जिससे उनकी मेहनत ज्यादा बढ़ गई है।

पांच नवंबर तक चलेगी प्रक्रिया

राजीव गांधी महिला महाविद्यालय की एडमिशन कोर्डिनेट प्रोफेसर रेखा शर्मा ने बताया कि ओपन काउसंलिंग के द्वारा भरी जा रही बची हुई सीटों की तिथि को दो नवंबर से बढ़ाकर पांच नवंबर किया गया है।

Tags

Next Story