अब डाकघरों में भी खुलेंगे Common Service Center, मिलेंगी यह 73 प्रकार की सुविधाएं

हरिभूमि न्यूज. सोनीपत
अब आपको आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र या अन्य दस्तावेज बनवाने हैं तो ज्यादा दौड़-धूप नहीं करनी पड़ेगी। यह सभी सुविधाएं आपको अपने नजदकी डाकघर ( Post Office ) में मिलेंगे। डाक विभाग ने अपनी सेवाओं में विस्तार करते हुए कॉमन सर्विस सेंटर ( Common Service Center ) खोलने की योजना तैयार की है। इस योजना के तहत प्रदेश में हर माह 25 कॉमन सर्विस सेंटर खोले जाने हैं। जहां उपभोक्ताओं के लिए आय, जाति प्रमाण पत्र सहित विभिन्न 73 प्रकार की सेवाएं शुरू की जाएंगी। विभाग का लक्ष्य है कि आगामी तीन माह के अंदर सभी डाकघरों में ये सुविधाएं शुरू कर दी जाएं।
डाक विभाग ने समय के साथ आमजन के लिए सुविधाओं को बढ़ाया है। इसके लिए पहले डाकघरों में बैंकों की तर्ज पर काम शुरू किया गया। अब डाकघरों में कॉमन सर्विस सेंटर खोलने की योजना को धरातल पर उतारा जा रहा है। अब तक डाकघरों में सिर्फ डाक विभाग से संबंधित और आधार कार्ड से जुड़े कार्य होते थे। नई योजना की शुरूआत होने से डाकघरों की तरफ भी लोगों का रुझान बढ़ेगा।
शुरू होंगी ये सेवाएं
डाकघरों में पैन कार्ड आवेदन, मतदान पहचान पत्र का आवेदन, पता व नाम गलत होने पर सुधारने के लिए आवेदन, पीएम आवास योजना का आवेदन, आयुष्मान भारत योजना, हेल्थ कार्ड, जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र, जीवन बीमा पॉलिसी, आईआरसीटीसी टिकट बुकिंग, लेबर रजिस्ट्रेशन, लेबर सर्टिफिकेट, जॉब स्किल रजिस्ट्रेशन, हवाई टिकट, बस टिकट, ऑनलाइन एडमिशन, टेली सॉफ्टवेयर रजिस्ट्रेशन, आईटीआई रजिस्ट्रेशन, जीएसटी रिटर्न, टीडीएस रिटर्न सहित अन्य कई प्रकार की सुविधाएं मिलेंगी। लोग संबंधित डाकघरों में जाकर इन सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं।
मोबाइल रिचार्ज भी कर सकेंगे
डाकघर में खुलने वाले कॉमन सर्विस सेंटर पर विभिन्न प्रकार के प्रमाण पत्र बनवाने के साथ ही उपभोक्ता टीवी, मोबाइल व फास्टैग रिचार्ज करवा सकेंगे। इतना ही नहीं, बिजली-पानी के बिल भरने के लिए लाइन में लगने से छुटकारा मिलेगा। उपभोक्ता यहां बिजली व पानी के बिल भी जमा करवा सकेंगे। मोबाइल और डीटीएच के साथ-साथ फास्टैग का रिचार्ज भी यही आराम से हो सकेगा। फ्लाइट और बस का टिकट भी डाकघर से ही बुक करवा सकेंगे।
कुछ डाकघरों में इस योजना पर काम शुरू
समय के साथ-साथ डाक विभाग भी अपना प्रारूप बदल रहा है। डाकघरों में पहले बैंकों की तर्ज पर काम शुरू किया गया। अब डाकघरों में कॉमन सर्विस सेंटर खोले जाने की योजना है। कुछ डाकघरों में इस योजना पर काम शुरू हो चुका है। धीरे-धीरे सभी डाकघरों में यह सुविधा उपलब्ध करवा दी जाएगी। साइबर कैफे व निजी शॉप पर प्रमाण पत्रों के साथ बैंक खाते हैक होने का खतरा रहता है। ऐसे में डाकघर में मिलने वाली यही सुविधाएं पूरी तरह सुरक्षित हैं। डाकघरों में मिलने वाली इन सेवाओं के बदले उपभोक्ताओं से किसी प्रकार का अतिरिक्त चार्ज नहीं वसूला जाएगा। उपभोक्ताओं को केवल सरकारी फीस देनी होगी। - तिलक राज, डाक अधीक्षक, सोनीपत
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS