Water Bill : अब ग्रामीण क्षेत्रों के उपभोक्ता ऑनलाइन करें अपने पेयजल बिल का भुगतान

Water Bill :  अब ग्रामीण क्षेत्रों के उपभोक्ता ऑनलाइन करें अपने पेयजल बिल का भुगतान
X
पहले इन बिलों का भुगतान जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के कार्यालय में करना होता था या विभाग का प्रतिनिधि ग्राम स्तर पर इन्हें कलेक्ट करता था। लेकिन ग्रामीणों की सुविधा के साथ-साथ कार्य में पारदर्शिता लाते हुए ये बिल ऑनलाइन किए जा रहे हैं।

हरिभूमि न्यूज. झज्जर

ग्रामीण क्षेत्र के पेयजल उपभोक्ताओं की सुविधा हेतु जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग द्वारा अपने पेयजल कनेक्शन के बिल का भुगतान ऑनलाईन करने की सुविधा दी है। यह बात जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के तहत जल एवं स्वच्छता सहायक संगठन के जिला कन्सलटेंट श्याम अहलावत ने झज्जर के पुराना तहसील रोड स्थित जल क्षेत्र में आयोजित ग्राम जल एवं सीवरेज समिति सदस्यों की एक दिवसीय क्षमता संवर्धन कार्यशाला को संबोधित करते हुए कही।

उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के सामान्य श्रेणी व ओबीसी परिवारों को पेयजल कनेक्शन का बिल 60 रुपये मासिक तथा अनुसूचित जाति के परिवारों को 40 रुपये मासिक पेयजल के बिल के रूप में भुगतान करना होता है। उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र के उपभोक्ताओं के पेयजल बिल 6 माह में एक बार बनाए जाते हैं। पहले इन बिलों का भुगतान जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के कार्यालय में करना होता था या विभाग का प्रतिनिधि ग्राम स्तर पर इन्हें कलेक्ट करता था। लेकिन ग्रामीणों की सुविधा के साथ-साथ कार्य में पारदर्शिता लाते हुए ये बिल ऑनलाइन किए जा रहे हैं।

उन्होंने कार्यशाला के दौरान वीडब्ल्यूएससी कमेटी के कार्यों, पेयजल समस्याओं के निवारण के लिए टोल फ्री नंबर आदि की जानकारी देते हुए कमेटी सदस्यों को ओटी किट के माध्यम से पेयजल में क्लोरीन, ब्लीचिंग पाऊडर की मात्रा की जांच के बारे अवगत कराया।

Tags

Next Story