अब Haryana में जिला स्तर पर पूर्व सैनिकों का डाटा तैयार किया जाएगा

चण्डीगढ़। हरियाणा के सैनिक एवं अर्ध सैनिक कल्याण राज्य मंत्री ओम प्रकाश यादव (Minister Om Prakash Yadav) ने कहा कि जिला स्तर पर पूर्व सैनिकों व अर्ध सैनिकों का डाटा तैयार किया जाए ताकि केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा उनके लिए चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजना (Public welfare scheme) का लाभ पहुंचाया जा सके। उन्होंने यह बात विभाग के अधिकारियों(officers) के साथ बैठक में कही।
यादव ने कहा कि दिव्यांग, नेत्रहीन, पैराप्लेजिक, टैटराप्लेजिक और हैमियाप्लेजिक भूतपूर्व सैनिकों को दी जाने वाली आर्थिक सहायता 4200 रूपये मासिक दी जा रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश से सेना में कमीशन पाने वाले अधिकारियों को उनके कुशल प्रशिक्षण के उपरांत एक लाख रुपये की वित्तीय सहायता दी जाती है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने अक्टूबर, 2014 से अब तक शहीद सैनिकों व अर्ध सैनिक बलों के 320 आश्रितों को अनुकम्पा के आधार पर नौकरियां प्रदान की हैं।
राज्य मंत्री ने कहा कि हरियाणा वीरों की धरती है और देश की सरहदों पर डटा हर दसवां सैनिक हरियाणा से है। प्रदेश की युवा पीढ़ी में देश की रक्षा के प्रति जज्बा है। देश की सीमाओं पर रक्षा करते शहीद हुए प्रदेश के सैनिकों के परिवार वालों को सरकार द्वारा 50 लाख रुपये की राशि प्रदान की जाती है। इस दौरान सैनिक एवं अर्ध-सैनिक कल्याण विभाग के निदेशक मनी राम शर्मा भी मौजूद थे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS