अब उठी MSP पर लिखित गारंटी की मांग, कृषि मंत्री का काले झंडे दिखाकर विरोध, 25 किसानों को हिरासत में लिया

अब उठी MSP पर लिखित गारंटी की मांग, कृषि मंत्री का काले झंडे दिखाकर विरोध, 25 किसानों को हिरासत में लिया
X
किसान नेताओं ने बताया कि जब तक सरकार एमएसपी व अन्य किसानों की मांगों पर लिखित तौर पर नहीं देती तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा।

हरिभूमि न्यूज : भिवानी

शनिवार को किसानों ने कृषि कल्याण मंत्री जेपी दलाल का काले झंडे दिखाकर विरोध जताया। पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे करीब 25 किसानों को हिरासत में लिया। कार्यक्रम खत्म होने के बाद करीब डेढ घंटे बाद उनको छोड़ा। इससे पूर्व किसानों व पुलिस कर्मचारियों में बीच कार्र्यक्रम में पहुंचने को लेकर जबरदस्त खींचातानी भी हुई। प्रदर्शनकारियों ने मंत्री के खिलाफ नारेबाजी भी की। किसानों ने चेतावनी दी कि जब तक सरकार उनकी सारी मांगे पूरी नहीं करती। तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा।

किसानों को कृषिमंत्री के तोशाम में कोर्ट काम्पलेक्टस उद‍्घाटन की जानकारी मिली तो अनेक किसान काले झंडे लेकर तोशाम के सुरेंद्र सिंह चौक पर पहुंच गए। किसान कार्यक्रम स्थल की तरफ जाने लगे लेकिन पुलिस ने बेरिकेटस लगाकर उनको रोकने का प्रयास किया। पुलिस व किसानों के बीच जमकर खींचातानी हुई। पुलिस ने इस दौरान करीब 25 किसानों को हिरासत में लेकर बस में बैठा लिया। पुलिस सभी किसानों को अन्यंत्र ले गई। करीब डेढ घंटे बाद पुलिस ने वापस किसानों को सुरेंद्र सिंह चौक पर छोड़ा। किसान नेताओं ने कहा जब तक किसानों के सभी मुद्दों पर बातचीत होकर सहमति नहीं हो जाती, तब तक भाजपा जजपा नेताओं का विरोध जारी रहेगा। किसान नेताओं ने बताया कि जब तक सरकार एमएसपी व अन्य किसानों की मांगों पर लिखित तौर पर नहीं देती तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा।

Tags

Next Story