अब धीरपाल गैंगस्टर के नाम पर मंथली और हिस्सा डालने की डिमांड, नहीं तो गोली मार देंगे

बहादुरगढ़। बादली इलाके में ट्रांसपोर्टरों, ठेकेदारों से मंथली मांगने और धमकी देने का मामला नहीं थम रहा। गोल्डी बराड़ के बाद अब गैंगस्टर धीरपाल के नाम पर ट्रांस्पोर्टर से मंथली देने या हिस्सा डालने की मांग की है। मांग न मानने पर अपहरण कर गोली मारने की धमकी दी गई है। इस संबंध में बादली थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
इस दफा वारदात अशोक के साथ हुई है। अशोक बादली का निवासी है। पेशे से ट्रांस्पोर्टर है। पाहसोर में स्थित इंडोस्पेस कंपनी में काम ले रखा है। सोलधा का राहुल और मांडोठी का दिनेश इसके पार्टनर हैं। इनके काम को बादली का निवासी चेतन संभलता है। अशोक के अनुसार, खेड़ी जट का निवासी मोंटी और भागी का जयवीर खुद को धीरपाल गैंग का सदस्य बताते हैं। वे अक्सर कंपनी में आते हैं और चेतन तथा मजदूरों को धमकाते हैं। उनसे हर महीने रुपये देने या हिस्सा देने की मांग करते हैं। ऐसा न करने पर काम छोड़ने और मारने की धमकी देते हैं। लेकिन हम उनकी मांग को अनदेखा करते रहे। शुक्रवार चार नवंबर को मोंटी और जयवीर अपने साथी सम्राट निवासी मलिक पुर, रवींद्र, जगमीत, साहिल, हर्ष तथा मनीष निवासी दूबलधन के साथ कंपनी में आए।
उनके पास हथियार थे। आते ही चेतन से मंथली देने, हिस्सा डालने की मांग की। न देने पर अपहरण कर गोली मारने की धमकी दी। इस वारदात के बाद पुलिस को शिकायत दी। शिकायत के आधार पर पुलिस ने इन आठों आरोपितों पर धारा 323, 506, 384, 387, 364-ए, 511 व 25 के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बता दें कि पिछले महीने भी बादली के बलवान सहित कई अन्य ठेकेदारों के साथ इसी तरह की वारदात हुई थी। उनसे भी मंथली मांगी गई और न देने पर जान से मारने की धमकी दी गई। उस वारदात में सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के आरोपित गोल्डी बराड़ का नाम लिया गया था। ये वारदात अभी तक सुलझी नहीं थी कि अब धीरपाल गैंगस्टर के नाम से मंथली की डिमांड व जान से मारने की धमकी दी गई है। उधर, बादली पुलिस का कहना है कि शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया है। मामले में जांच की जा रही है। जल्द से जल्द वारदात को सुलझाने का प्रयास है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS