रेडक्रॉस सोसायटी का फैसला : हरियाणा में अब दिव्यांगों को 24 घंटे के अंदर मिलेंगे उपकरण, नहीं करना होगा इंतजार

योगेंद्र शर्मा. चंडीगढ़
रोजमर्रा के जीवन को आसान बनाने के लिए उपकरणों का इंतजार करने वाले दिव्यांगों के लिए एक राहत भरी खबर है, क्योंकि अब रेडक्रॉस सोसायटी दिव्यांगों की उपकऱण संबंधी मांग को चौबीस घंटे के अंदर हल करने की तैयारी कर चुकी है। प्रदेश ही नहीं बल्कि जिला स्तर पर भी सोसायटी पचास से लेकर सौ तक की संख्या वालों को उपकरण उपलब्ध करा सकेगी।
दिव्यांगजनों को लेकर पिछले लंबे अर्से से सेवा काम में जुटी रेडक्रास सोसायटी ने नए सााल में कुछ नया करने के संकल्प के तहत नई सौगात देने की तैयारी की हुई थी। इस क्रम में उनको जीवन को सामान्य रुप से चलाने के लिए दिए जाने वाले उपकरणों की डिमांड को जल्द से जल्द पूरा करने का संकल्प लेकर इस पर अमल की शुरुआत कर दी गई है। इस तरह का फैसला एलमिको इंडिया और हरियाणा रेडक्रास सोसायटी के बीच में हुई बैठक में लिया गया है।
इतना ही नहीं जिला स्तर पर भी 50 से लेकर डेढ़ सौ तक अधिकतम संख्या में दिव्यांगों को तुरंत ही उनकी मदद के लिए दिए जाने वाले उपकऱण उपलब्ध कराए जाएंगे। इसमें व्हील चेयर से लेकर तमाम उपकरण शामिल हैं। खास बात यहां पर यह है कि दिव्यांगों को उपकऱण लेने के लिए भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम द्वाारा लगाए जाने वाले शिविरों का पहले की तरह से इंतजार नहीं करना होगा बल्कि उन्हें तुरंत ही आवेदन के बाद 24 घंटे के अंदर उपकरण दे दिए जाएंगे। पहले केवल शिविर का इंतजार करने के अलावा कोई चारा नहीं होता था। अब उसकी जरूरत ही नहीं होगी।
यह उपकरण दिए जाते हैं
ट्राईसाइकिल, व्हील चेयर, श्रवण यंत्र और रोलेटर, बैसाखी, क्लिपर, एमआर किट, छड़ी, आदि उपकरण शिविरों में वितरण किए जाते रहे हैं। अब इन उपकरणों के लिए दिव्यांग पहले रेडक्रास में आवदेन करते थे, जिसके बाद में एलमिको द्वारा दो से तीन शिविर आयोजित कर उपकऱण बांटे जाते थे। लेकिन अब सीधे ही रेडक्रास उनकी मांग के कुछ घंटों के बाद ही यह उपकरण उपलब्ध करा देगी। वैसे, एलमिको के साथ में हुई बैठक के बाद में रेडक्रास की ओर से यह फैसला लिया गया है। इसके अलावा तीसरी लहर को देखते हुए आक्सीजन कंसट्रेटर भी जिला स्तर पर उपलब्ध कराए जा रहे हैं। स्वयं सेवक घर घर जाकर यह बांट रहे हैं। इस बात की पुष्टि महासचिव हरियाणा रेडक्रास सोसायटी की ओर से करते हुए डीआर शर्मा ने लोगों से वैक्सीनेशन के काम में सहयोग की अपील की है।
संक्रमण से बचाव के लिए वैक्सीनेशन के लिए प्रेरणा
अब रेडक्रास के स्वयं सेवक इन दिनों लोगों को तीसरी लहर और संक्रमण से बचाव के लिए जागरूक करने में जुटे हुए हैं। हालांकि इस बार की लहर में अस्पताल में गंभीर तौर पर भर्ती मरीजों की संख्या बेहद ही कम है। लेकिन घर घर जागरूकता लाने और कहीं पर अगर वैक्सीनेशन किसी कारण से नहीं हुआ है, तो इस तरह के लोगों को टीका लगवाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS