अब डीएस ढेसी होंगे Cm Manohar Lal के मुख्य प्रधान सचिव

चंडीगढ़। हरियाणा सरकार ने सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी डी.एस. ढेसी को एक नवसृजित 'मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव' पद पर तुरंत प्रभाव से नियुक्त किया है। यह जानकारी यहां एक सरकारी प्रवक्ता ने दी । डीएस ढेसी 1982 बैच के आईएएस अधिकारी है वे राजेश खुल्लर की जगह लेंगे।
हालांकि प्रधान सचिव बनने की लाइन में आधा दर्जन से ज्यादा आईएएस अफसरों के नाम कई दिनों से चर्चाओं में थे लेकिन यह माना जा रहा था कि मुख्यमंत्री राजेश खुल्लर की तरह से अपने किसी खास अफसर को ही है यह जिम्मेदारी देंगे। वैसे भी मुख्य सचिव के तौर पर डीएस ढेसी लंबे समय तक मुख्यमंत्री के साथ रहे और मुख्यमंत्री से उनके अच्छे संबंध भी हैं । ढेसी की कार्यशैली मुख्यमंत्री को बेहद पसंद है। वह मृदुभाषी और फाइलों के निपटारे के मामले में बेहद ही अनुशासित तरीके से काम करते हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS