Rewari : अब पर्सनल कंस्ट्रक्शन पर डीटीपी की नजर, अवैध निर्माण पर चल सकता है बुलडोजर

Rewari News : प्रॉपर्टी डीलरों और कॉलोनाइजरों के खिलाफ तोड़फोड़ की कार्रवाई करने वाले डीटीपी विभाग (DTP Department) ने अब अनियमित कॉलानियों में या कंट्रोल्ड एरिया में निर्माण करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू कर दी है। विभाग ने पर्सनल कंस्ट्रक्शन (Personal Construction) करने वाले 59 लोगों के निर्माण चिन्हित किए हैं।
अभी तक डीटीपी की ओर से कंट्रोल्ड एरिया में अकेले मकान या दुकान बनाने वाले लोगों के खिलाफ एक्शन नहीं लिया था। डीटीपी की कार्रवाई कॉलोनाइजरों तक सीमित थी। डीटीपी सूत्रों के अनुसार कंट्रोल्ड एरिया में जांच के बाद ऐसे 59 मकान या दुकानें मिली हैं, जो बिना अनुमति के बनाई हुई हैं। इनमें से कुछ को लेकर कोर्ट में मामले विचाराधीन हैं। अन्य के खिलाफ विभाग जल्द ही जेसीबी से गिराने या उन्हें सील करने की कार्रवाई करने जा रहा है। विभाग की ओर से संबंधित लोगों को नोटिस भेजने की प्रक्रिया शुरू की जा रही है। इसके बाद कभी भी विभाग की डीटीपी इन मकानों या दुकानों को तोड़ने का काम करेगी।
नहीं लग पा रही निर्माण पर रोक
कंट्रोल्ड एरिया में बिना अनुमति निर्माण करने वाले लोगों के खिलाफ डीटीपी की कार्रवाई का कोई खास असर नजर नहीं आ रहा है। जिन निर्माण को डीटीपी की तोड़ती है, वहीं नए सिरे से निर्माण करना शुरू कर दिया जाता है। डीटीपी की ओर से गत दिनों महेंद्रगढ़ व नारनौल रोड पर तोड़फोड़ की कार्रवाई की गई थी। उन्हीं स्थानों पर फिर से निर्माण किए जा रहे हैं। डीटीपी मंदीप सिहाग ने बताया कि एक बार निर्माण तोड़ने के बाद फिर से निर्माण करने वाले लोगों की पहचान करते हुए उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
ये भी पढ़ें- हरियाणवी नाट्य उत्सव मेें भाग लेने के लिए 10 मई तक करें आवेदन
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS