अब CSC सेंटर पर भी जमा करवा सकेंगे बिजली बिल, नहीं देना होगा अतिरिक्त चार्ज

हरिभूमि न्यूज. गन्नौर
बिजली निगम के उपभोक्ता अब अपना बिजली का बिल ( Bijli Bill ) कॉमन सर्विस सेंटरों ( common service center ) पर भी जमा करवा सकते हैं। ऐसे में उपभोक्ताओं को अब बिजली दफ्तर में बिल भरने के लिए लाइन में नहीं लगना पड़ेगा। उपभोक्ता अपने नजदीकी सीएससी सेंटर में जा कर अपना बिजली का बिल जमा करवा सकेंगे। इसलिए उपभोक्ताओं को बिजली बिल भरने में कोई परेशानी नहीं होगी। सबसे अधिक फायदा गांव के उपभोक्ताओं को होगा, जिन्हें बिल भरने के लिए निगम के कार्यालय के चक्कर काटने पड़ते हैं। अब लगभग सभी गांवो में सीएससी केंद्र हैं जहां उपभोक्ता अपनी सहुलियत के अनुसार पहुंच कर बिजली बिल का भुगतान कर सकते हैं।
उपभोक्ताओं को जितना बिल होगा उतना ही चुकाना होगा
इस योजना के तहत सीएससी संचालक उपभोक्ताओ से अतिरिक्त चार्ज नहीं वसूलेंगे। सीएससी संचालक उपभोक्ता से केवल बिल में अंकित राशि ही ले सकता है क्योंकि बिजली निगम द्वारा ही बिल कलेक्शन के लिए सीएससी सेंटर संचालक को भुगतान किया जाएगा। जिससे उपभोक्ताओं पर कोई अतिरिक्त आर्थिक बोझ नहीं पड़ेगा। उपभोक्ताओं की पुष्टि के लिए बिल भरने के बाद उनके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर बिल जमा होने का मैसेज भी आया करेगा, जिससे उपभोक्ताओं के साथ फ्रॉड नहीं हो सकेगा।
उपभोक्ताओं को होगी सुविधा: एसडीओ
बिजली निगम के सब अर्बन सब डिवीजन एसडीओ आदित्य कुंडू ने बताया कि उपभोक्ता अब अपना बिजली बिल कॉमन सर्विस सेंटर पर जमा करवा सकेंगे। उन्हें निगम कार्यालय में चक्कर लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। सीएससी केंद्र के अलावा किसी अज्ञात व्यक्ति बिजली का बिल न भरवाएं उनके साथ धोखाधड़ी भी हो सकती है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS