अब किसानों व दुकानदारों को फल एवं सब्जी बेचने, खरीदने के लिए नहीं जाना होगा दूर

जुलाना : जुलाना क्षेत्र के किसानों एवं दुकानदारों का वर्षों का इंतजार अब खत्म होने वाला है। जुलाना में नई अनाज मंडी में फल एवं सब्जी मंडी का आगाज 27 जनवरी से होगा। फल एवं सब्जी मंडी का उद्घाटन विधायक अमरजीत ढांडा करेंगे। अब जुलाना क्षेत्र के किसानों एवं दुकानदारों को फल एवं सब्जी लेने के लिए जींद, रोहतक, गोहाना एवं दिल्ली का रूख नहीं करना पड़ेगा। जनता को थोक के भाव में फल एवं सब्जी जुलाना मंडी से ही उपलब्ध हो जाएगी। इससे कई लोगों को रोजगार भी मिलेगा।
जींद-रोहतक राष्ट्रीय मार्ग पर जुलाना की नई अनाज मंडी में फल एवं सब्जी मंडी के लिए मार्केट कमेटी ने अगस्त 2021 में सब्जी एवं फल मंडी के लिए ई-ऑक्सन हुआ था। इस ऑनलाइन बोली में शुरूआत में तीन दुकानें शामलो कलां गांव के सतीश कुमार, गढ़वाल गांव के राकेश कुमार व मेहरड़ा गांव के सुरेंद्र के नाम अलॉट हुई थी। दुकानों की पूरी पेमेंट होने के बाद दुकानों का निर्माण कार्य की शुरूआत हुई थी। अब दुकानें बनकर पूरी तरह तैयार हो चुकी हैं। इसके बाद हुई ई-ऑक्सन में भी दो दुकानें अलॉट हुई थी।
अब 27 जनवरी से फल एवं सब्जी मंडी का आगाज होने जा रहा है। मंडी की शुरूआत होने के बाद किसान अपनी फसल मंडी में बचे सकते हैं। दुकानदारों को फल एवं सब्जी लेने के लिए जींद, रोहतक, गोहाना, महम व दिल्ली जाना पड़ता था, अब भी यहीं से उन्हें यह सुविधा उपलब्ध हो जाएगी। जुलाना क्षेत्र की जनता वर्षों से जुलाना में सब्जी एवं फल मंडी के लिए मांग कर रही थी। किसान अपने खेत में सब्जी एवं फल उगाता था, तो उसने यह फसल बेचने के लिए संघर्ष करना पड़ता था। कई किलोमीटर की दूरी तय कर अपनी फसल बेचने के लिए जाना पड़ता था। अब जुलाना के किसानों को अपनी फसल बेचने के लिए भटकना नहीं पड़ेगा।
अब जुलाना क्षेत्र में बढ़ेगा सब्जी एवं फल का एरिया
जुलाना क्षेत्र में सब्जी एवं फलों का एरिया बहुत कम है। इसका कारण यह था कि किसानों को अपनी फसल बेचने के लिए आस-पास मंडी नहीं थी। कई किलोमीटर दूरी तय कर व किराया लगाकर फसल बेचने के लिए जाना पड़ता था। दुकानदार भी अलसुबह फल एवं सब्जी लेने के लिए कंपकंपाती सर्दी एवं धुंध में कई किलोमीटर की दूरी तय करते थे। अब जुलाना में फल एवं सब्जी मंडी का आगाज होने से किसान फल एवं सब्जी उगाएंगे और इसका एरिया बढ़ जाएगा। धान एवं गेहूं की तुलना में सब्जी की खेती किसानों के लिए ज्यादा आय लाएगी।
रेहड़ी वाले एवं दुकानदार जुलाना से बाहर से लाएगा फल एवं सब्जी, तो कटेगा चालान
जुलाना में फल एवं सब्जी मंडी का आगाज होने के बाद अगर कोई दुकानदार एवं रेहड़ी वाला जींद, रोहतक, गोहाना या बाहर से सब्जी एवं फल लेकर आएगा, तो उसका चालान मार्केट कमेटी अधिकारी एवं कर्मचारी काट देंगे और मार्केट कमेटी की फीस वसूली जाएगी। अब थोक रेट पर दुकानदार एवं रेहड़ी वाले फल एवं सब्जी जुलाना की मंडी से ही खरीद सकते हैं।
फल एवं सब्जी की दुकानें बनकर तैयार : सुरेश खोखर
जुलाना मार्केट कमेटी सचिव सुरेश खोखर ने बताया कि जुलाना की नई अनाज मंडी में गेट नंबर एक पर फल एवं सब्जी की दुकानें बनकर तैयार हो चुकी है। 27 जनवरी से फल एवं सब्जी मंडी का आगाज होगा। अब किसान अपनी सब्जी एवं फल मंडी में लेकर आ सकते हैं और बेच सकते हैं। किसानों एवं दुकानदारों को मंडी में सभी सुविधाएं उपलब्ध करवा दी जाएंगी। पानी एवं शौचालय व बिजली का पूरा प्रबंध हैं। किसानों को अपनी फसल बेचने के लिए कहीं भटकना नहीं पड़ेगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS