प्रोजेक्ट : अब सरकार को बीज बेचकर आय बढ़ा सकते हैं किसान, यहां करना होगा रजिस्ट्रेशन

प्रोजेक्ट : अब सरकार को बीज बेचकर आय बढ़ा सकते हैं किसान, यहां करना होगा रजिस्ट्रेशन
X
किसानों की आय बढ़ाने व बीज उत्पादन की क्षमता को बढ़ाने के लिए सरकार द्वारा नया प्रोजेक्ट शुरू किया गया है। अगर फसल की गुणवत्ता अच्छी होगी तो उक्त फसल के 15 से 20 प्रतिशत उत्पादन को बीज के रूप में तैयार किया जाएगा। जिसके लिए किसानों को अतिरिक्त रकम दी जाएगी।

हरिभूमि न्यूज. सोनीपत

बेहतर गुणवत्ता की फसल उगाने वाले किसान अब बीज उत्पादक की भूमिका में नजर आएंगे। किसानों की आय बढ़ाने व बीज उत्पादन की क्षमता को बढ़ाने के लिए सरकार द्वारा नया प्रोजेक्ट शुरू किया गया है। एचएसडीसी के माध्यम से बीज उत्पादन कार्यक्रम की शुरूआत की गई है। जिसके लिए उत्तम बीज पोर्टल को किसानों के लिए खोल दिया गया है। उक्त पोर्टल पर किसान को अपना रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। जिसके बाद कृषि विभाग की टीम किसान द्वारा उगाई गई फसल की गुणवत्ता की जांच करेगी। अगर फसल की गुणवत्ता अच्छी होगी तो उक्त फसल के 15 से 20 प्रतिशत उत्पादन को बीज के रूप में तैयार किया जाएगा। जिसके लिए किसानों को अतिरिक्त रकम दी जाएगी।

बता दें कि सोनीपत जिले में करीब 2 लाख हैक्टेयर भूमि में विभिन्न प्रकार की फसलें उगाई जाती है। रबी सीजन में अकेले गेहूं की फसल की बिजाई ही 1 लाख 44 हजार हैक्टेयर भूमि में होती है। गेहूं सहित विभिन्न फसलों का उत्पादन बेहतर हो सके, इसके लिए सरकार हर वर्ष किसानों को उपचारित बीज के इस्तेमाल के प्रति प्रेरित करती है। किसानों को सब्सिडी पर उपचारित बीज भी उपलब्ध कराया जाता है। परन्तु उपचारित बीज की कमी की वजह से एक सीमित मात्रा में ही किसानों को सब्सिडी पर बीज दिया जाता है। ऐसे में सरकार ने उपचारित बीज का उत्पादन बढ़ाने और किसानों की आय को बढ़ाने के लिए बीज उत्पादन कार्यक्रम लॉच किया गया है। कार्यक्रम के तहत शामिल होने वाले इच्छुक किसानों को पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करवाना होगा।

उत्तम बीज पोर्टल रजिस्ट्रेशन के लिए खोला

प्रगतिशील किसानों को उत्तम बीज पोर्टल को रजिस्ट्रेशन के लिए खोला गया हैं। ताकि किसान भी बीज उत्पादन कार्य में शिरकत कर सके। इसके लिए विभाग जल्द ही जागरूकता अभियान चलाएगा। बेहतर बीज का उत्पादन होने से किसानों की आय भी बढ़ेगी और क्षेत्र में फसलों का उत्पादन भी बढेगा। -अनिल सहरावत, कृषि उपनिदेशक, सोनीपत।

Tags

Next Story