अब वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से किसानों को प्रशिक्षण देगा एचएयू

कोरोना महामारी के चलते व किसानों के समय और पैसे की बचत को ध्यान में रखते हुए चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय, हिसार अब किसानों को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से प्रशिक्षण मुहैया करवाएगा। इसके लिए एचएयू के सायना नेहवाल कृषि प्रौद्योगिकी प्रशिक्षण एवं शिक्षण संस्थान में एक वीडियो कांफ्रेंसिंग हाल को आधुनिक सुविधाओं से लैस किया गया है।
विश्वविद्यालय के एक प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि सायना नेहवाल कृषि प्रौद्योगिकी प्रशिक्षण एवं शिक्षण संस्थान की ओर से किसानों, युवाओं, महिलाओं आदि को विभिन्न प्रकार के प्रशिक्षण जिनमें मशरूम उत्पादन, मधुमक्खी पालन, सिलाई-कढ़ाई, फसलों के मूल्य संवर्धन, डेयरी फार्मिंग, बागवानी, केंचुआ खाद तैयार करना, सब्जियों के उत्पादन एवं परीरक्षण इत्यादि कराए जाते हैं लेकिन महामारी के चलते ऑफलाइन माध्यम से प्रशिक्षण आयोजित कराना संभव नहीं है। ऐसे में किसानों को अब घर बैठे ही इस प्रकार के प्रशिक्षण दिए जा सकेंगे जिससे उन्हें विभिन्न फसलों की उन्नत किस्मों व आधुनिक कृषि तकनीकों से आसानी से अवगत कराया जा सकेगा और वे अधिक से अधिक लाभ उठा सकेंगे। उन्होंने बताया कि इस तरह के प्रशिक्षण आयोजित करके बेरोजगार युवक-युवतियों को स्वरोजगार स्थापित करने के अवसर मिल सकेंगे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS