हरियाणा में अब 25 मई तक होगी गेहूं की सरकारी खरीद, सीएम खट्टर ने की घोषणा

मुख्यमंत्री मनोहर लाल (Cm Manohar Lal) ने नई अनाज मंडी जगाधरी में हरियाणा प्रगति रैली को सम्बोधित किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि इस बार गेहूं का उत्पादन (production of wheat) कम हुआ है और गेहूं के सीजन में इस बार गेहूं का निर्यात भी किया गया है। इसलिए देश में गेहूं का संकट न आए इसे देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने गेहूं के निर्यात पर रोक लगा दी है।
सीएम ने कहा देश के प्रत्येक गरीब व्यक्ति को अनाज मिले इसके लिए केंद्र सरकार के निर्णय के अनुरूप हरियाणा में 10 दिनों के लिए पुन: गेहूं की खरीद की जाएगी और यह कल से ही यानी 16 मई से आरंभ हो जाएगी, जो 25 मई तक चलेगी। जो किसान अपना गेहूं बेचना चाहते हैं, वह मंडियों में आ सकते हैं।
हरियाणा सरकार ने 15 मई तक गेहूं खरीद का लक्ष्य निर्धारित किया था। इस बार गेहूं पर्याप्त मात्रा में नहीं हुआ। प्रतिकूल क्लाइमेट, तापमान में बढ़ोतरी, गेहूं के रकबे में कमी के चलते इस बार पिछली बार की अपेक्षा 47 प्रतिशत उत्पादन कम हुआ है। बीते वर्ष (2021) हरियाणा में 85 लाख 84 हजार 46 मीट्रिक टन गेहूं का उत्पादन हुआ था। इस बार यह कम होकर 44 लाख 84 हजार 135 मीट्रिक टन रह गया।
बता दें कि हरियाणा का गेहूं उत्पादन का लक्ष्य 85 लाख मीट्रिक टन है। बता दें कि यह पहली बार हुआ है कि सरकारी खरीद एजेंसी हैफेड ने एफसीआई में दिया जाना वाला गेहूं तो एमएसपी पर खरीदा जबकि हैफेड ने स्वयं कमर्शियल खरीद करते हुए इसे 2050 तक का भाव दिया।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS