अब हर कक्षा में लगेंगे गुरुजी के पोस्टर, शिक्षा निदेशालय ने दिए निर्देश

हरिभूमि न्यूज. सोनीपत
प्रदेश भर की सभी राजकीय प्राथमिक पाठशालाओं की हर कक्षा में अब गुरुजी के पोस्टर लगेंगे। पोस्टर में गुरुजी से संबंधित जानकारी होगी, फोटो होगी वहीं कक्षा प्रमुख का नाम लिखा होगा, पदनाम होगा और स्कूल का नाम भी होगा। इसको लेकर विद्यालय शिक्षा निदेशालय द्वारा जिला मौलिक शिक्षा अधिकारियों को पत्र जारी किए गए हैं। हालांकि अभी के लिए प्रदेश भर में सोनीपत, फरीदाबाद, गुरुग्राम, हिसार, झज्जर, करनाल, महेंद्रगढ़, नूंह, पलवल, पानीपत, रेवाड़ी व रोहतक के जिला मौलिक शिक्षा अधिकारियों को पत्र भेजा गया है। बताया जा रहा है कि शिक्षा विभाग ने निपुण हरियाणा मिशन की तर्ज पर समानता के उद्देश्य से हमारे गुरुजन पोस्टर तैयार करवाने का निर्णय लिया है।
बता दें कि जिले में राजकीय स्कूलों की संख्या 712 है। इनमें 422 प्राथमिक पाठशालाएं हैं। सभी प्राथमिक पाठशालाओं में पहली से पांचवीं कक्षा के प्रत्येक कक्षा में हमारे-गुरुजन पोस्टर लगाने का निर्णय लिया गया हैं। इन पोस्टर में कक्षा प्रमुख का फोटो, नाम, पदनाम अंकित होने से अभिभावक अपने बच्चे के कक्षा प्रमुख को जान पाएंगे। इस पोस्टर में निपुण भारत, निपुण हरियाणा, जी-20 व नई शिक्षा नीति- 2020 के प्रतीक चिह्न भी लगाए जाएंगे। शिक्षा निदेशालय ने जारी पत्र में सभी प्राथमिक विद्यालयों को स्कूल में कार्यरत प्राथमिक अध्यापकों का एक डेटाबेस तैयार करने के निर्देश दिए हैं। जिसमें शिक्षकों के नाम, फोटो, पदनाम, कक्षा व स्कूल के नाम की जानकारी रहेगी। इसके लिए एक वेंडर नियुक्त कर 'हमारे गुरुजन' पोस्टर एल्युमीनियम या लोहे की शीट पर बनवाया जाएगा। स्कूलों को यह भी सुनिश्चित करना होगा कि 'हमारे गुरुजन' पोस्टर का डिजाइन सभी कक्षाओं के लिए एक समान रहे।
एक पोस्टर के लिए 400 का बजट
शिक्षा विभाग की तरफ से पोस्टर लगाने के लिए बजट निर्धारित किया गया है। जारी किए गए पत्र के अनुसार प्रति पोस्टर के लिए 400 रुपये का बजट निर्धारित किया है। इस राशि में पोस्टर छापने व कक्षा कक्ष में लगाने सहित सभी प्रकार के खर्च निहित होंगे। शिक्षा विभाग ने ई-टेंडरिंग के माध्यम से पोस्टर प्रक्रिया पूरी करने के लिए 15 दिनों का समय निर्धारित किया है। जिला अधिकारियों को नियमित अंतराल पर कक्षाओं में 'हमारे गुरुजन' पोस्टर लगाने की प्रगति रिपोर्ट भी निदेशालय के साथ सांझा करनी होगी।
प्रत्येक कक्षा-कक्ष में गुरुजन का पोस्टर तैयार कर लगाने के निर्देश मिले हैं। पोस्टर में कक्षा प्रमुख का नाम, फोटो, पदनाम व स्कूल का नाम दर्ज होगा। विद्यार्थियों के लिए हमारे-गुरुजन पोस्टर अभियान कारगर साबित होगा। बच्चों के साथ ही उनके अभिभावक भी कक्षा प्रभारी को बेहतर ढंग से जान पाएंगे। - नवीन गुलिया, जिला शिक्षा अधिकारी, सोनीपत।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS