अब हरियाणा की जेल भी बनेंगी मशहूर ब्रांड, जानिए क्या है योजना

फरीदाबाद। अमूल, हल्दीराम, हैफेड, ब्रिटानिया की तरह जेल भी आने वाले समय में एक मशहूर ब्रांड हो सकता है। हरियाणा के जेल विभाग ने इस नाम को ब्रांड में तब्दील करने की तैयारी कर ली है।
अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड मेले में जेल ब्रांड का स्टाल फूड कोर्ट व डीएलएसए के समीप हरियाणा के बंदियों की कुशल कारीगरी को बयां कर रहा है। फरीदाबाद के जेल अधीक्षक जयकिशन छिल्लर ने बताया कि उन्होंने महानिदेशक मौहम्मद अकील के समक्ष जेल को ब्रांड बनाने का सुझाव रखा था। जिसे उन्होंने मंजूर करते हुए उसका लोगो भी तैयार करवा दिया है।
इस ब्रांड के तहत जेल के बंदियों द्वारा बनाई गई मिठाईयां, फर्नीचर, सजावटी सामान, पेंटिंग, ओलिविरा जूस, क्रीम, कुर्सी, टेबल आदि को मार्केट में प्रोमोट किया जा सकता है। इस विषय में हरियाणा सरकार के एमएसएमई विभाग से भी सहयोग लिया जाएगा। छिल्लर ने बताया कि अभी उनके स्टाल पर करनाल, फरीदाबाद, रोहतक, भिवानी, अंबाला, गुरूग्राम, सोनीपत, यमुनानगर, कुरूक्षेत्र की जेलों में बनाए गए सामान को डिस्पले किया गया है। आगे भविष्य में जेलों में और भी उत्पाद इन जेलों में बनाए जाएंगे।
बंदियों को हुनर सिखाने से जीवन में सुबह होने की जगी उम्मीद
हरियाणा एवं पंजाब उच्च न्यायालय के न्यायाधीश ऑगेस्तीन जॉर्ज मसीह ने कहा कि जिला स्तर पर कानूनी जागरूकता के प्रसार में विधिक सेवाएं प्राधिकरण अहम भूमिका निभा रहे हैं। उन्होंने बंदियों के द्वारा बनाए जा रहे सुंदर उत्पादों की सराहना की। चंडीगढ़ हाईकोर्ट से आए न्यायाधीश ऑगेस्तीन जॉर्ज मसीह ने सूरजकुंंड मेला परिसर में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की स्टॉल का अवलोकन किया। सेशन जज के साथ हाईकोर्ट के न्यायाधीश ने जेल की स्टॉल का भी निरीक्षण किया।
न्यायाधीश एजी मसीह ने कहा कि बंदियों से रचनात्मक कार्य करवाना उनके जीवन में नई रोशनी लेकर आएगा। जेल से निकलने के बाद ये बंदी अपने किए गए कार्य के अनुसार कारोबार अपना कर आसानी से आजीविका कमा सकते हैं। हाईकोर्ट के न्यायाधीश ने दिव्यांगों के लिए बनाई गई संस्था हरियाणा वेलफेयर सोसायटी फॉर स्पीच एंड हियरिंग इंपेयरमेंट की स्टाल पर मूक-बधिर दिव्यांगों के बनाए गए डिजाईनर बैग, रेडिमेड कपड़ों को देखा तथा उनके हुनर की तारीफ की।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS