अब नशा तस्करों की प्रॉपर्टी अटैच करेगी हरियाणा पुलिस : डीजीपी

अब नशा तस्करों की प्रॉपर्टी अटैच करेगी हरियाणा पुलिस : डीजीपी
X
डीजीपी प्रशांत कुमार अग्रवाल ने कहा कि हरियाणा में बढ़ रहे नशे को रोकने के लिए पहले की तरह से प्रदेशभर में एक साथ सरप्राइज रेड होगी। अबकि बार पुलिस का मकसद छोटे-छोटे नशा करने वाले लोगों को पकड़ने का नहीं है बल्कि पुलिस चाहती है कि जो इस मामले में बड़े तस्कर हैं उन्हें पकड़ा जाए।

हरिभूमि न्यूज. झज्जर

रोहतक रेंज में आने वाले जिलों में कानून व्यवस्था और अपराध की समीक्षा के लिए रविवार को हरियाणा के डीजीपी प्रशांत कुमार अग्रवाल ( DGP Prashant Kumar Agarwal ) झज्जर पहुंचे। यहां उन्होंने लघु सचिवालय में रोहतक रेंज के अधिकारियों के साथ बैठक की और हर मसले पर कानून व्यवस्था का बारीकी से जायजा लिया।

बाद में मीडिया से रूबरू हुए डीजीपी ने हरियाणा में बढ़ रहे साइबर क्राइम ( cyber crime ) व नशे ( drugs ) को पुलिस के लिए बड़ी चुनौती माना। उन्होंने कहा कि यह साइबर अपराध पुलिस के लिए एक तरह से उभरता चैलेंज है। इस क्राइम को अंजाम देने में अपराधी कहीं से भी बैठकर फ्राड कर देता है। जिसको रोकने के लिए पुलिस को भी एक तरह से ट्रेनिंग की जरूरत है। इस क्राइम को कैसे रोका जाए और समय रहते कैसे एक्शन लिया जाए और कानून को कैसे प्रभावी बनाया जाए इन पहलूओं पर अधिकारियों के साथ हुई इस बैठक में इसी बात पर ज्यादा फोकस रहा।

डीजीपी ने कहा कि हरियाणा में बढ़ रहे नशे को रोकने के लिए पहले की तरह से प्रदेशभर में एक साथ सरप्राइज रेड होगी। अबकि बार पुलिस का मकसद छोटे-छोटे नशा करने वाले लोगों को पकड़ने का नहीं है बल्कि पुलिस चाहती है कि जो इस मामले में बड़े तस्कर हैं उन्हें पकड़ा जाए। उन्होंने यह भी कहा कि बहुत जल्द ही पुलिस हरियाणा में बढ़ रहे नशा तस्करों की प्रापर्टी अटैच करने का काम भी करेगी। पुलिस चाहती है कि अपराध को जन्म देने वाले ऐसे तस्करों की आर्थिक रूप से कमर ही तोड़ दी जाए ताकि वह दोबारा से अपराध करने की हिम्मत ही न जुटा पाए।

एनसीआर में बढ़ रहे अपराध ( crime ) के सवाल का जवाब देते हुए डीजीपी ने कहा कि एनसीआर में आने वाले झज्जर, रोहतक व सोनीपत में बढ़ते क्राइम को रोकने के लिए हरियाणा व दिल्ली पुलिस समन्वय स्थापित करने का काम कर रही है ताकि बुनियादी जड़ से ही अपराध को समाप्त किया जा सके। उन्होंंने यह भी कहा कि प्रदेश में बड़े स्तर पर पुलिस भर्तियां हुई है। जिन्हें धरातल पर काम करने की कवायद में जुटाने के लिए थोड़ा बहुत समय तो लगता ही है। लेकिन बहुत जल्द ही इसके सार्थक परिणाम सामने आएंगे।



Tags

Next Story