अब नशे से हुई मौतों का हिसाब लेगी हरियाणा पुलिस, नशा मुक्ति केंद्र भी रहेंगे रडार पर

अब नशे से हुई मौतों का हिसाब लेगी हरियाणा पुलिस, नशा मुक्ति केंद्र भी रहेंगे रडार पर
X
ओवर ड्रग्स या ड्रग्स से होने वाली मौतों पर अब पुलिस अब महज धारा 174 की कार्यवाही महज औपचारिकता नहीं होगी बल्कि पुलिस अज्ञात पर एफआईआर दर्ज करेगी। ऐसा इसलिए किया जा रहा है ताकि मृत व्यक्ति को ड्रग का लती बनाने वालों को मौत का दोषी मानते हुए कानूनन सजा दिलाई जा सके।

हिसार। ओवर ड्रग्स या ड्रग्स से होने वाली मौतों पर अब पुलिस अब महज धारा 174 की कार्यवाही महज औपचारिकता नहीं होगी बल्कि पुलिस अज्ञात पर एफआईआर दर्ज करेगी। ऐसा इसलिए किया जा रहा है ताकि मृत व्यक्ति को ड्रग का लती बनाने वालों को मौत का दोषी मानते हुए कानूनन सजा दिलाई जा सके। नशामुक्ति केंद्र भी पुलिस रडार में होंगे।

यह जानकारी हिसार मंडल के पुलिस महानिरीक्षक राकेश कुमार आर्य ने अपने कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में दी। उन्होंने बताया कि हिसार मंडल के चिह्नित 25 गांवों के ड्रग तथा हिंसा मुक्त बनाने का खाका तैयार कर लिया गया है। हिसार जिला के पांच गांवों पीरांवाली, रावतखेड़ा, सीसवाल, सदलपुर व बधावड़ सबसे पहले ड्रग फ्री होंगे। हांसी पुलिस जिला में गांव राजथल, सुलचानी, सिसाय, डाटा तथा बास में ड्रग फ्री अभियान चलाया जाएगा। इसी तरह हिसार रेंज के तीन अन्य जिलों में भी शुरुआत में पांच-पांच गांवों को ड्रग फ्री करने की मुहिम चलाई जाएगी। अभियान की सफलता पर पुलिस अन्य गांवों का रूख करेगी।

गांवों को नशामुक्त करने का बीड़ा उठाया

आईजी आर्य ने इस बात पर जोर दिया कि हिसार मंडल को ड्रग फ्री अभियान महज औपचारिकताभर नहीं होगा। शुरुआत में जिन गांवों को नशामुक्त करने का बीड़ा उठाया गया है उनमें ड्रग तस्करी पर अंकुश के साथ डिमांड खत्म करने पर काम होगा। हिसार पुलिस जिला में डीएसपी जोगिन्दर शर्मा पर्यवेक्षक अधिकारी होंगे जबकि निरीक्षक विरेन्द्र कुमार को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। अभियान की मॉनीटरिंग स्वयं आईजी करेंगे। इसके अलावा टीम में महिला पुलिस कर्मी समेत छह पुलिस कर्मचारियों की ड्यूटी रहेगी। रेंज के अंतर्गत आने वाले अन्य जिलों में इसी प्रकार से टीमों का गठन किया गया है। ड्रग फ्री अभियान में पुलिस ड्रग तस्करों की सप्लाई तथा ड्रग लेने वालों की कड़ी पर प्रहार करेगी। हिसार मंडल के अंतर्गत आने वाले सभी नशामुक्ति केंद्रों पर भी पुलिस निगरानी रहेगी। भारत नशामुक्त अभियान के हरियाणा कोर्डिनेटर विपिन शर्मा के साथ जिला समाज कल्याण अधिकारी का सहयोग लिया जाएगा, जो सरकारी योजनाओं बारे ग्रामीणों को जागरूक करेंगे।

ड्रग फ्री अभियान में सरकारी विभाग करेंगे मदद

आईजी आर्य ने बताया कि स्वास्थ्य महकमे के तैनात मनोरोग विशेषज्ञों से ड्रग लेने वाले युवाओं की काउसंलिग करवाई जाएगी। जिला समाज कल्याण अधिकारी इस दौरान काम देने में सहायता करेंगे। ड्रग पीडि़त लोगों को रोजगार दिलाने में मदद की जाएगी ताकि वे अपने कार्यो मे व्यस्त रह सकें तथा आत्मसम्मान की अनूभुति के साथ अपने जीवन को सार्थक बना सके। चिह्नित गांवो के जो लोग ड्रग तस्करी से जुड़े हैं उनकी पहचान कर उन्हें भी सही रास्ता अपनाने बारे प्रेरित किया जाएगा। फिर ड्रग तस्करी में शामिल लोगों पर सख्त कानूनी कार्रवाही की जाएगी। ड्रग के चंगुल में फंसे युवाओं को खेलों से जोड़ने के लिए जिला खेल अधिकारी, व सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए डीआईपीआरओ का सहयोग लेने के लिए जिला प्रशासन से पत्राचार किया जायेगा। ड्रग के दुष्प्रभावों बारे अनेक नाटक तैयार किए गए हैं। आईजी विभाग के प्रवक्ता सज्जन कुमार इन कार्यक्रमों का आयोजन करवाएंगे।

ड्रग फ्री अभियान की यह होगी रूपरेखा

सबसे पहले चिह्नित कि गांव के लोगों से बैठक कर गांव में ड्रग एवं हिंसा की समस्या व युवा पीढ़ी पर इसके दुष्प्रभाव बारे चर्चा की जायेगी। बैठक में नशे के खात्मे के लिए ग्रामवासियों के सुझाव लेने के साथ नशामुक्त अभियान में काम करने के इच्छुक युवाओं तथा मौजिज लोगों की कमेटी बनाई जायेगी। इसके बाद पुलिस टीम गांव में ड्रग के आदी लोगों की उनकी पहचान कर उनकी सूची तैयार करने के मकसद से डोर टू डोर सर्वे करेगी।

टीम में अच्छा प्रदर्शन करने वाले युवा किए जाएंगे सम्मानित

टीम में अच्छा प्रदर्शन करने वाले युवाओं को उच्च अधिकारियों से सम्मानित करवाया जाएगा व युवाओं को पुलिस भर्ती अथवा आर्मी भर्ती बारे भी अपडेट किया जाएगा। स्वेच्छा से ड्रग छोड़ने वाले व्यक्तियों को भी सम्मानित किया जाएगा। इस दौरान पुलिस तथा ड्रग फ्री अभियान की पूरी टीम गांवों में अनेक सामाजिक कार्य भी करेगी। केंद्र सरकार व हरियाणा सरकार द्वारा जारी सुविधाओं व सहायता बारे लोगो को भी जागरूक किया जाएगा। अभियान को सार्थक बनाने के लिए सामाजिक संस्थाओं, भारत नशामुक्त अभियान के हरियाणा कोऑर्डिनेटर के साथ अन्य प्रेरकों व समाजसेवियों का भी सहयोग लिया जाएगा। गांव में पुलिस के आला अधिकारी भी चिह्नित गांवों दौरा कर बदलाव बारे समीक्षा करेंगे। इन गांवों में पूर्ण बदलाव आने पर ड्रग एवं हिंसामुक्तमेरा गांव मेरी शान के नाम से बोर्ड लगाया जाएगा। इन गांवों में बदलाव उपरांत अगले पांच गांवों का चयन कर अभियान चलाया जाएगा।

Tags

Next Story