अब हरियाणा में भी दिखेगा मुंबई के जुहू चौपाटी जैसा नजारा, ले सकेंगे Weekend का आनंद, जानिये क्या है योजना

हरिभूमि न्यूज : भिवानी
भिवानी जिला प्रशासन ने नर्व वर्ष 2022 के मद्देनजर लोगों के लिए एक और अनूठी व नायाब योजना बनाई है, जिसके तहत हुडा सेंट्रल पार्क के मैदान को जुहू चौपाटी की तर्ज पर विकसित किया जाएगा। यहां एक फूड कोर्ट बनाया जाएगा जहां पर लोग न केवल सांयकालीन सैर-सपाटे का आनंद लें सकेंगे बल्कि वीकएंड पर अपने परिवार के साथ खाने-पीने का आनंद ले सकेंगे। सब कुछ सही रहा तो भिवानी वासियों को नव वर्ष में शहर का कुछ और ही नजारा नजर आएगा।
उल्लेखनीय है कि जिला प्रशासन की योजनानुसार जहां एक तरफ भिवानी शहर में वॉल ऑफ फेम पर अपने-अपने क्षेत्र में उपलब्धि हासिल करने वाली हस्तियां नव युवकों को प्रेरित करती दिखाई देंगी, वहीं दूसरी ओर वॉल पेंटिंग शहर की सुंदरता को चार चांद लगाएंगी। इसी कड़ी में जिला प्रशासन द्वारा महानगरों की तर्ज पर लोगों के सैर सपाटे के लिए भी विशेष योजना तैयार की है। योजनानुसार हुडा के सेंट्रल पार्क मैदान को विकसित किया जाएगा।
इस मैदान को मुंबई के जुहू चौपाटी का मिनी रूप दिया जाएगा। यहां पर एक फूड कोर्ट स्थापित किया जाएगा। जहां एक ही जगह पर अलग-अलग लजीज व्यंजनों के स्टॉल होंगे जो यहां पर आने वालों को अपने आप ही लुभाएंगे। इस फूड कोर्ट के बनने के बाद न केवल शहर के बल्कि आसपास क्षेत्र के लोग भी सांयकालीन सैर का और अधिक लुत्फ उठा सकेंगे बल्कि वीकएंड पर अपने परिवार के साथ मस्ती कर सकेंगे। यहां पर लोगों के बैठने के लिए भी समुचित जगह बनाई जाएगी।
दुकानदारों को किराए पर जगह देने की योजना
फूड कोर्ट के रूप में विकसित करने के पश्चात यहां की जगह को किराए पर दिया जाएगाए ताकि प्रशासन को आमदनी भी हो। यह जगह दोए तीन या छह महीने या फिर एक साल के लिए किराए पर ली जा सकेगी।
इसलिए बनाई है प्रशासन ने यह योजना
छोटी काशी के रूप में पहचान रखने वाले भिवानी में कोई भी ऐसी कोई शानदार जगह नहीं है, जहां पर खाने-पीने की अच्छी चीजें एक ही जगह पर मिलती हों और लोग अपने परिवार के साथ वहां हर रोज नहीं तो परिवार के साथ वीकएंड पर जा सकेंं। इसी के चलते जिला प्रशासन ने हुडा पार्क की जगह को जुहू चौपाटी की तर्ज पर विकसित करने की प्लान बनाई है। इसके बनने के बाद शहर को भी नई पहचान मिलेगी और लोग खाने-पीने का भी एक स्टैंडर्ड के साथ आनंद ले सकेंगे।
क्या कहते हैं अधिकारी
इस बारे में मुख्यमंत्री सुशासन सहयोगी गौरव सिरोही ने बताया कि उपायुक्त आरएस ढिल्लों द्वारा ही हुडा पार्क मैदान को जुहू चौपाटी की तरह विकसित करने की प्लान बनाई है। भिवानी में ऐसी कोई विशेष जगह नहीं हैए जहां पर लोग परिवार के साथ खाने-पीने के लिए आ सकें। यह फूड कोर्ट बनने के पश्चात लोग अपने बच्चों के साथ यहां पहले से अधिक आनंद ले सकेंगे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS