सावधान ! अब खुले नाले में सीवेज बहाया तो भवन मालिक पर होगी कार्रवाई, पानी का कनेक्शन भी कटेगा

सावधान ! अब खुले नाले में सीवेज बहाया तो भवन मालिक पर होगी कार्रवाई, पानी का कनेक्शन भी कटेगा
X
सीवरेज का कनेक्शन लेने के लिए ऐसे लोगों को सात दिन की मोहलत दी है। इसके बाद कनेक्शन न लेने वालों के घरों की पानी की सप्लाई को बंद कर दिया जाएगा।

हरिभूमि न्यूज. अंबाला

खुले में बह रहे घरेलू सीवरेज को लेकर अब निगम भवन मालिकों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करने जा रहा है। जिन लोगों ने कनेक्शन लेने की बजाय घर के सीवरेज को सीधे नाले या फिर नाली में छोड़ रखा है ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई होगी। कनेक्शन के लिए इन लोगों को सात दिन की मोहलत दी है। इसके बाद कनेक्शन न लेने वालों के घरों की पानी की सप्लाई को बंद कर दिया जाएगा। निगम कमिश्नर धीरेंद्र ने खुद कई वार्डों का मुआयना करने के बाद यह निर्णय लिया है।

दरअसल दो रोज पहले ही निगम कमिश्नर धीरेंद्र कुमार अधिकारियों के साथ शहर के वार्ड नंबर-8 का मुआयना करने गए थे। यहां जांच के दौरान कमिश्नर को ज्यादातर घरों के सीवरेज कनेक्शन खुले नाले नालियों में बहते मिले। किसी भी परिवार ने जनस्वास्थ्य विभाग की ओर से सीवरेज का कनेक्शन लेना जरुरी नहीं समझा। इस लापरवाही की वजह से वार्ड में मक्खी मच्छरों का आलम है। इसकी वजह से यहां बीमारियां फैलने से भी इंकार नहीं किया जा सकता। जांच के बाद कमिश्नर ने ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के आदेश दिए।

नोटिस में मिलेगा एक सप्ताह का समय

कमिश्नर धीरेंद्र ने बताया कि अब सभी 20 वार्डों के उन परिवारों को नोटिस जारी किए जाएंगे जिन्होंने सीवरेज कनेक्शन लेने की बजाय उसे खुलेआम नालियों में बहा रहे हैं। इन परिवारों को सरकारी कनेक्शन लेने के लिए एक सप्ताह का समय मिलेगा। इसके बाद भी अगर ये लोग कनेक्शन नहीं लेते तो फिर इनके पानी के कनेक्शन भी काट दिए जाएंगे। कमिश्नर की ओर से इस सिलसिले में जनस्वास्थ्य विभाग को भी जरुरी आदेश जारी किए जा रहे हैं।

नाले-नालियों पर अवैध थड़े भी अवरोधक

जांच के दौरान ज्यादातर वार्डों में नाले नालियों पर बने अवैध थड़े थी सफाई कार्य में बड़ी मुसीबत बन रहे हैं। खुद कमिश्नर ने कई लोगों को इन थड़ों को तोड़ने के आदेश दिए। असल में ज्यादातर रिहायशी कॉलोनियों में लोगों ने नाले नालियों पर अवैध थड़े बनाकर निगम की जमीन पर भी अवैध कब्जा जमाया हुआ है। ऐसे में नाले नालियों की सही ढंग से सफाई नहीं हो पाती। खासकर बरसाती सीजन में यही थड़े जलभराव के लिए जिम्मेदार बनते हैं। इनकी वजह से ही कॉलोनियों में पानी भर जाता है। इसका खामियाजा लोगों को भुगतना पड़ता है। कमिश्नर ने कहा कि ऐसे कॉलोनियों को भी चह्निति किया जा रहा है जहां अवैध थड़ों की भरमार है। इसके बाद इन थड़ों को तोड़ा जाएगा। इसके लिए निगम की ओर से पहले नोटिस की कार्रवाई की जाएगी।

अभी ये हैं पानी-सीवर के चार्ज

100 वर्गगज प्लॉट के लिए पानी के कनेक्शन के लिए 1500 रुपये

सीवर के कनेक्शन के लिए 2000 रुपये (दोनों को मिलाकर 3000 रुपये)

101 वर्गगज से 250 वर्गगज प्लॉट के लिए पानी के कनेक्शन के लिए 2000 रुपये,

सीवर के कनेक्शन के लिए 3500 रुपये (दोनों को मिलाकर 5000 रुपये)

251 वर्गगज से 500 वर्गगज प्लॉट के पानी के कनेक्शन के लिए 6500 रुपये,

सीवर के लिए 9500 रुपये (दोनों को मिलाकर 14000 रुपये)

500 वर्गगज से अधिक प्लॉट के लिए पानी के कनेक्शन के लिए 22000 रुपये

सीवर के लिए 24000 रुपये (दोनों को मिलाकर 38000 रुपये)

सभी प्लॉट साइज के फ्लैटों के लिए पानी के कनेक्शन के लिए 7000 रुपये

सीवर के क लिए 7000 रुपये (दोनों को मिलाकर 14000 रुपये)

क्या कहते हैं निगम कमिश्नर

खुले में सीवरेज बहाने वालों के खिलाफ हम कार्रवाई करने जा रहा है। बकायदा हर शुक्रवार को ऐसे लोगों के चालान भी काटे जाएंगे। इसके साथ ही बिना मास्क, पोलिथीन करने वाले व एनजीटी के नियम तोड़ने वालों के खिलाफ चालान की कार्रवाई की जाएगी। अगले कुछ दिनों में कार्रवाई का असर दिखेगा। सीवरेज कनेक्शन तो हर परिवार को लेना ही होगा। -धीरेंद्र कुमार, कमिश्नर, नगर निगम, अंबाला शहर

Tags

Next Story