Indian Railways : अब हरियाणा एक्सप्रेस में केवल एसी कोच रहेंगे आरक्षित और सभी अनारक्षित

Indian Railways : अब हरियाणा एक्सप्रेस में केवल एसी कोच रहेंगे आरक्षित और सभी अनारक्षित
X
सिरसा-तिलक ब्रिज हरियाणा एक्सप्रेस को अनारक्षित करने का निर्णय लिया है। कोरोना काल के बाद संचालित हरियाणा एक्सप्रेस ऐसी पहली गाड़ी होगी जिसमें 2 एसी चेयर कार आरक्षित व बाकी सभी डिब्बे अनारक्षित होंगे व साथ ही इसमे एमएसटी पास भी लागू होगा जिससे हजारों दैनिक यात्रियों को फायदा होगा।

सिरसा : रेल यात्रियों की परेशानी को देखते हुए रेलवे (Railway) ने हरियाणा एक्सप्रेस (Haryana Express) को अनारक्षित चलाने का फैसला लिया है। अब इस ट्रेन में 10 सितंबर से 2 डिब्बे एसी चेयर कार के आरक्षित होंगे व बाकी सभी डिब्बे अनारक्षित होंगे। पहले इस ट्रेन में यात्रियों को अपनी सीट बुक करवानी पड़ती थी।

सिरसा लोकसभा क्षेत्र की सांसद सुनीता दुग्गल रेल सुविधाओं के विस्तार के लिए लगातार प्रयासरत है। सिरसा-तिलक ब्रिज हरियाणा एक्सप्रेस के यात्रियों को टिकट संबंधी हो रही परेशानी को देखते हुए गत दिनों सांसद सुनीता दुग्गल ने हरियाणा एक्सप्रेस को कोरोना काल से पहले की तरह पूर्णतया अनारक्षित संचालन के लिए रेलमंत्री, प्रिंसिपल एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर, रेलवे बोर्ड व प्रिंसिपल चीफ कमर्शियल मैनेजर को पत्र लिख कर इस ट्रेन को पूर्णतया अनारक्षित करवाने का आग्रह किया था।

रेल मंत्रालय ने स्वीकार करते हुए सिरसा-तिलक ब्रिज हरियाणा एक्सप्रेस को अनारक्षित करने का निर्णय लिया है। कोरोना काल के बाद संचालित हरियाणा एक्सप्रेस ऐसी पहली गाड़ी होगी जिसमें 2 एसी चेयर कार आरक्षित व बाकी सभी डिब्बे अनारक्षित होंगे व साथ ही इसमे एमएसटी पास भी लागू होगा जिससे हजारों दैनिक यात्रियों को फायदा होगा। रेलवे के इस फैसले से सिरसा, हिसार, भिवानी, चरखी दादरी, कोसली, झाड़ली व दिल्ली-रेवाड़ी के दैनिक यात्रियों समेत सभी लोगो को फायदा होगा

Tags

Next Story