अब आयकरदाता आसानी से भर सकेंगे रिर्टन, नया पोर्टल शुरू

अब आयकरदाता आसानी से भर सकेंगे रिर्टन, नया पोर्टल शुरू
X
अब करदाताओं को नए पोर्टल में अपना आईटीआर फाइल करने के लिए कहीं से भी दस्तावेज प्राप्त करने या डाउनलोड करने के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा, उन्हें यह सारी जानकारियां पोर्टल पर ही भरी हुई मिलेंगी। जैसे ही निर्धारिती नए पोर्टल www.incometax.gov.in पर लॉगिन करता है तो करदाताओं के सभी प्रकार के लेनदेन का विवरण पहले से भरे हुए फॉर्म के रूप में सामने आ जाएगा। टैक्सपेयर्स को सिर्फ वही चीजें भरनी होंगी जो उनके पैन और आधार से लिंक नहीं हैं। सबसे अच्छी बात यह है कि अगर सारी जानकारी सही है तो रिफंड तुरंत मिल जाएगा।

आयकर विभाग द्वारा अपने पुराने ई-फाइलिंग आयकर पोर्टल में कई सुधारात्मक बदलाव करके सभी सुविधाओं के साथ नए पोर्टल का शुभारंभ करना एक बहुत अच्छा कदम है, जो आज के समय में करदाताओं के लिए बहुत महत्वपूर्ण और फायदेमंद होगा।

करदाताओं को नये पोर्टल के बारे में जानकारी देते हुए करनाल निवासी वरिष्ठ अधिवक्ता चौधरी शक्ति सिंह ने कहाकि अब करदाताओं को नए पोर्टल में अपना आईटीआर फाइल करने के लिए कहीं से भी दस्तावेज प्राप्त करने या डाउनलोड करने के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा, उन्हें यह सारी जानकारियां पोर्टल पर ही भरी हुई मिलेंगी। जैसे ही निर्धारिती नए पोर्टल www.incometax.gov.in पर लॉगिन करता है तो करदाताओं के सभी प्रकार के लेनदेन का विवरण पहले से भरे हुए फॉर्म के रूप में सामने आ जाएगा। टैक्सपेयर्स को सिर्फ वही चीजें भरनी होंगी जो उनके पैन और आधार से लिंक नहीं हैं। सबसे अच्छी बात यह है कि अगर सारी जानकारी सही है तो रिफंड तुरंत मिल जाएगा।

नए पोर्टल पर यूपीआई और क्रेडिट कार्ड के जरिए तुरंत इनकम टैक्स जमा करने की सुविधा मिलेगी और इसका मोबाइल एप भी लॉन्च किया जाएगा। नया पोर्टल शुरू होने से करदाताओं को काफी फायदा होगा और इससे आईटीआर फाइल करना भी काफी आसान हो जाएगा। शक्ति सिंह एडवोकेट ने बताया कि आयकर विभाग ने कोरोना संक्रमण के चलते आईटीआर फाइल करने की तारीख भी 31 जुलाई से बढ़ाकर 30 सितंबर तक करके करदाताओं को राहत प्रदान की है।

Tags

Next Story