अब आधार कार्ड बनवाना हुआ और आसान, सरल केंद्र में मिलेगी सुविधा

अब आधार कार्ड बनवाना हुआ और आसान, सरल केंद्र में मिलेगी सुविधा
X
महेंद्रगढ में आधार कार्ड को अपडेट करवाने के साथ-साथ गलत हुए आधार कार्ड को ठीक करने के लिए सरल केंद्र में एक कांउटर रिजर्व रखा गया है। सरल केंद्र में स्थित काउंटर नंबर दो पर आकर आमजन अपना आधार कार्ड से संबंधित कार्य करवा सकता है।

हरिभूमि न्यूज : महेंद्रगढ

सरल केंद्र में सरकार की ओर से चल रही जनकल्याणकारी योजनाओं में से एक आधार कार्ड की योजना को भी सरल केंद्र महेंद्रगढ़ में भी लागू कर दिया है। आधार कार्ड को अपडेट करवाने के साथ-साथ गलत हुए आधार कार्ड को ठीक करने के लिए सरल केंद्र में एक कांउटर रिजर्व रखा गया है। सरल केंद्र में स्थित काउंटर नंबर दो पर आकर आमजन अपना आधार कार्ड से संबंधित कार्य करवा सकता है।

जानकारी देते हुए सरल केंद्र महेंद्रगढ के सुपरवाइजर कविराज यादव ने बताया कि प्रदेश सरकार की ओर से एक ही छत के नीचे 700 से अधिक स्कीमों को आन लाइन करने की सुविधा सरल केंद्र में दी गई। ताकि आमजन को किसी प्रकार की परेशानियों का सामना नहीं करना पडे। इसलिए प्रदेश सरकार की ओर से आमजन के लिए प्रदेशभर में सरल केंद्र खोले गए है ताकि आमजन को एक ही छत के नीचे बहुत सी सुविधाए मिल सके व उनको चक्कर नहीं काटना पडे। उन्होंने बताया कि अब तक सरल केंद्र महेंद्रगढ़ में आधार से संबंधित समस्याओं का समाधान नहीं हो रहा था। लेकिन अब सरल केंद्र में आधार कार्ड के लिए कार्य किया जाएगा।

वहीं आधार कार्ड से संबंधित जानकारी देते हुए आधार कार्ड सुपरवाइजर मनीष जांगडा ने बताया कि सरल केंद्र में काउंटर नंबर दो पर अब सोमवार से शुक्रवार सरकारी अवकाश को छोडकर सुबह नौ बजे से लेकर शाम पांच बजे तक आधार कार्ड से संबंधित कार्य किया जाएगा। उन्होंने बताया कि अगर आधार कार्ड में किसी की जन्म तिथि गलत है, नाम गलत, फोटो गलत है या किसी प्रकार से आधार कार्ड से संबंधित कोई भी कार्य उचित कागजात लाकर निर्धारित समय पर करवा सकते है। उन्होंने बताया कि अगर किसी की आयु में गलती है तो दो आयु से संबंधित प्रमाण प़त्र लाकर ठीक करवा सकते है।

Tags

Next Story