अब वोटर लिस्ट में नाम दर्ज करवाना व संशोधन करवाना हुआ आसान, जानें कैसे

अब वोटर लिस्ट में नाम दर्ज करवाना व संशोधन करवाना हुआ आसान, जानें कैसे
X
भारत निर्वाचन आयोग ने एक मोबाइल एप जारी किया है। यह एप प्ले स्टोर पर उपलब्ध है। कोई भी नागरिक अपने एंड्राइड मोबाइल फोन में इसे बड़ी आसानी से डाउनलोड कर सकता है।

हरिभूमि न्यूज : नारनौल

भारत निर्वाचन आयोग ने वोटर लिस्ट से संबंधित तमाम दिक्कतों को घर बैठे दूर करने के लिए एक मोबाइल एप जारी किया है। वोटर हेल्पलाइन मोबाइल एप (वीएचए) नाम के इस मोबाइल एप के जरिए नागरिकों को वोटर लिस्ट में नाम दर्ज करवाने, उसमें संशोधन करवाने, एक ही विधानसभा के किसी अन्य भाग में स्थानांतरण या एक विधानसभा से दूसरे विधानसभा में स्थानांतरण तथा चुनाव प्रक्रिया में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को जानने व चुनाव के नतीजे जानने की सुविधा मिलेगी।

यह एप प्ले स्टोर पर उपलब्ध है। कोई भी नागरिक अपने एंड्राइड मोबाइल फोन में इसे बड़ी आसानी से डाउनलोड कर सकता है। केंद्रीय चुनाव आयोग की ओर से निर्धारित एक नवंबर से शुरू होने वाले विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान में एक जनवरी 2022 को 18 वर्ष की उम्र पूरे करने वाले नए वोटरों के नाम जोड़ने की सुविधा पर भी इस एप पर मिलेगी। अब वोटर हेल्प लाइन के माध्यम से निर्वाचन विभाग से संबंधित सेवाओं का लाभ उठाया जा सकता हैं। यह एप मतदाता प्ले स्टोर से अपने मोबाइल पर डाउनलोड करके लाभ उठा सकते हैं। निर्वाचन आयोग के एप पर मतदाता सूची से नाम हटवाना, मतदाता सूची बारे शिकायत करना, मतदाता सूची मेंं दर्ज मतदाताओं की जानकारी भी मतदाता ले सकते हैं। इस एप के माध्यम से अपने पहचान पत्र का नंबर डालकर अपने मतदान केंद्र, चुनाव परिणामों, उम्मीदवारों, भारत निर्वाचन आयोग की प्रत्येक दिन की जानकारी व भारत निर्वाचन आयोग की ओर से जारी पे्रस विज्ञप्तियों बारे संपूर्ण जानकारी ली जा सकती है।

ऐसे इंस्टॉल करें वोटर हेल्पलाइन एप

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी अजय कुमार ने बताया कि यह एप डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले प्ले स्टोर में जाकर वोटर हेल्पलाइन एप पर क्लिक करना होगा। एप डाउनलोड करने के बाद आपको अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा। इसके बाद उसी मोबाइल पर वन टाइम पासवर्ड आएगा। एप को खोलने के बाद यहां से वोटर रजिस्ट्रेशन, शिकायत ऑप्शन, वोटर इनफार्मेशन, बूथ की जानकारी व कैंडिडेट इनफार्मेशन के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

Tags

Next Story