अब ITI पास छात्र ठीक करवा सकेंगे अपनी प्रोफाइल की गलतियां, जानें कैसे

हरिभूमि न्यूज : फतेहाबाद
फतेहाबाद के उपायुक्त प्रदीप कुमार ने बताया कि स्किल डेवलपमेंट एंड इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग डिपार्टमेंट ने एनसीवीटी पोर्टल पर वर्ष 2014 से 2019 तक आईटीआई पास करने वाले विद्यार्थियों को अपनी प्रोफाइल में करेक्शन कराने का मौका दिया है, जिसके लिए आगामी 2 मार्च तक आवेदन मांगे हैं। एनसीवीटी पोर्टल पर आवेदन करने के बाद निशुल्क प्रोफाइल दुरूस्त की जाएगी।
उन्होंने बताया कि वर्ष 2014 से 2019 तक पढ़ाई करने वाले विद्यार्थियों के एनसीवीटी एमआईएस पोर्टल के माध्यम से जारी प्रमाण पत्रों में छात्रों की प्रोफाइल को ठीक कराया जा सकता है। प्रोफाइल में छात्र का नाम, माता-पिता का नाम, जन्मतिथि, फोटो में शुद्धि के लिए केंद्र सरकार ने ग्रीवांस पोर्टल ओपन किया है। इसमें विद्यार्थी खुद या अपने संबंधित संस्थान में जाकर एनसीवीटी एमआईएस पोर्टल को होम पेज पर लिंक कम्पलेंट टूल ग्रीवांस लॉग पर अपनी प्रोफाइल करेक्शन के लिए ग्रीवांस पर दर्ज करा सकते हैं। उपायुक्त ने बताया कि इस पोर्टल पर ही 10वीं के प्रमाण पत्र की फोटो प्रति अपलोड करनी होगी। फोटो सही कराने के लिए शपथ पत्र अपलोड करना होगा। सभी आवेदन रि चेक होंगे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS