Railways : अब सप्ताह में तीन दिन चलेगी जनशताब्दी एक्सप्रेस

हरिभूमि न्यूज : नारनौल
कोरोना संक्रमण के चलते रेलवे विभाग ने जनशताब्दी के फेरों में कटौती कर दी है। पहले यह ट्रेन सप्ताह में पांच दिन चलती थी। इसमें से दो दिन की कटौती कर दी गई है। इसके चलते अब यह एक्सप्रेस ट्रेन सप्ताह में महज तीन दिन ही चलेगी। इस ट्रेन को अजमेर सुपरफास्ट के रूप में भी जाना जाता है। मगर अब सवारियों की संख्या कम होने के चलते ऐसा कदम उठाया गया है। यह आदेश 14 मई से प्रभावी हो जाएंगे। इससे पहले भी नारनौल ट्रेक की कई टे्रन हाल के दिनों में बंद की जा चुकी हैं।
उल्लेखनीय है कि ट्रेन संख्या नंबर 02065 एवं 02066 जनशताब्दी एक्सप्रेस दिल्ली के सराय रोहिल्ला से नारनौल होते हुए अजमेर को सप्ताह में पांच दिन आती और जाती थी। सप्ताह के यह दिन सोम, मंगल, बुध, शुक्र और शनि तय थे। मगर अब इन पांच दिनों में कटौती कर दी गई है। अब यह ट्रेन सप्ताह में महज तीन दिन सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को ही आवागमन करेगी। दिल्ली सराय रोहिल्ला से चलकर यह ट्रेन शाम को 6:29 बजे नारनौल पहुंचती है और दो मिनट के ठहराव उपरांत अजमेर को चल देती है। यही ट्रेन सुबह 9:05 बजे अजमेर से चलकर नारनौल पहुंचती है और दो मिनट बाद दिल्ली को रवाना हो जाती है।
दिल्ली सराय रोहिल्ला से अजमेर के बीच की करीब 674 किलोमीटर की दूरी महज छह घंटे दस मिनट में तय करती है। इस ट्रेन को अजमेर शरीफ वाली ट्रेन के रूप में खूब ख्याति मिली हुई है। जब यह ट्रेन पहली बार इस ट्रेक पर चलाई गई थी, तब दिल्ली से ही फुल बुकिंग होने पर चलती थी और सीधे अजमेर जाकर रूकती थी, लेकिन बाद में बदलाव कर दिया गया और बीच-बीच में कुछ बड़े स्टेशनों पर करीब एक-एक घंटे के अंतराल पर इसका ठहराव किया जाने लगा। इस ट्रेन में यात्री केवल एडवांस बुकिंग के जरिए ही यात्रा कर सकते हैं।
जनशताब्दी से चेतक एक्सप्रेस एवं पैसेंजर ट्रेनों को पहले ही रद्द किया जा चुका है। ऐसे में वर्तमान में बृहस्पतिवार को चलने वाली बांद्रा-दिल्ली सराय रोहिल्ला एक्सप्रेस ट्रेन चल रही है। जो सुबह 8:48 नारनौल से दिल्ली को जाती है तथा शाम को 6:20 बजे दिल्ली से नारनौल पहुंचती है। इसके अलावा प्रतिदिन एक पैसेंजर ट्रेन दोपहर को 3:16 बजे नारनौल से रेवाड़ी को जाती है और यही पैसेंजर रेवाड़ी से शाम 6:40 बजे चलकर एक घंटे बाद 7:40 बजे नारनौल पहुंचती है, जो आगे रींगस-फुलेरा को जाती है।
क्या कहते है स्टेशन अधीक्षक
रेलवे स्टेशन अधीक्षक मुनीश भार्गव ने बताया कि दिल्ली के सराय रोहिल्ला से चलकर अजमेर को आने-जाने वाली जनशताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन के फेरे कम कर दिए गए हैं। पहले यह ट्रेन सप्ताह में पांच दिन चलती थी। अब केवल तीन दिन सोम, बुध व शुक्र को ही चलेगी। यह निर्णय कोरोना के कारण यात्रियों के कम दबाव के कारण लिया गया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS