अब मिनटों में पूरा होगा दिल्ली से रोहतक का सफर, रेपिड ट्रांजिट रेल को मिली मंजूरी

हरिभूमि न्यूज. बहादुरगढ़
रोहतक से दिल्ली जाने वाले यात्रियों के लिए राहत की खबर है। अब दिल्ली से रोहतक का सफर मिनटों में पूरा होगा। रोहतक के सांसद डॉ. अरविंद शर्मा ( MP Dr. Arvind Sharma ) ने बताया कि प्रस्तावित रीजनल रेपिड ट्रांजिट सिस्टम ( rapid transit system ) बहादुरगढ़ से रोहतक तक के साथ लगते सारे इलाकों को जरूरी इंफ्रास्ट्रक्चरल डेवल्पमेंट प्रदान करेगा। वर्तमान में दिल्ली से रोहतक पहुंचने में 2 से ज्यादा घंटे लगते हैं, जो सड़कों की हालत तथा ट्रैफिक पर निर्भर करता है, परंतु इस हाई स्पीड कॉरिडोर के तैयार होने के बाद दिल्ली से रोहतक का सफर केवल मिनटों में पूरा किया जा सकेगा।
सांसद डॉ. अरविंद शर्मा के अनुसार बहादुरगढ़ और रोहतक में विकास के लिए हाई-स्पीड कोरिडोर किसी वरदान से कम नहीं है। यदि सभी इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स योजना अनुसार आगे बढ़ते हैं, तो इन दोनों शहरों के नक्शों में बड़े बदलाव आने जा रहे हैं। उनके अनुसार पहले फेज में जहां दिल्ली से अलवर, मेरठ और पानीपत कॉरिडोर तैयार होंगे। जबकि दूसरे फेज में बहादुरगढ़ के रास्ते रोहतक तक रीजनल रेपिड ट्रांजिट सिस्टम मिलने से इस इलाके के विकास में तीव्र वृद्धि दर्ज होगी। सांसद का दावा है कि आगामी सभी परियोजनाओं से सबसे अधिक लाभ बहादुरगढ़ शहर को ही होगा।
सांसद ने कहा कि प्रवासी लोगों के लिए बहादुरगढ़ फायदेमंद ठिकाना है। प्रस्तावित परिवहन परियोजना से देश की राजधानी दिल्ली तक आवागमन पहले से कहीं ज्यादा सरल व तीव्र हो जाएगा। दिल्ली-रोहतक रेपिड रेल परियोजना एनसीआर के विकास के लिए बड़ी सौगात साबित होगी। हाई-स्पीड ट्रेन की अधिकतम गति 160 किलोमीटर प्रतिघंटा होने की सम्भावना है। रैपिड रेल की तेज गति व उसके बिजनेस क्लास कोच निजी वाहन चालकों के लिए फायदेमंद रहेंगे। सबसे खास बात यह कि इस ट्रेन के परिचालन में मौसम बाधा नहीं बन सकेगा। यानी कुहरा, बारिश, तेज हवा का असर नहीं होगा। आम लोग कार छोड़कर आरआरटीएस कॉरिडोर से सफर करने में ले सकते हैं। रोहतक-बहादुरगढ़ से रोजाना दिल्ली आने वालों के लिए यात्रा काफी आसान हो जाएग
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS