अब रोहतक रेलवे स्टेशन से नहीं हटेंगे लोको पायलट और गार्ड मुख्यालय

हरिभूमि न्यूज:रोहतक
रोहतक स्टेशन से लोको पायलट और गार्ड मुख्यालय को न हटाने की मांग को केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnaw) ने स्वीकार कर लिया है। इस मामले को लेकर कई बार लोको पायलटों ने सांसद डॉ. अरविंद शर्मा से मुलाकात की थी।
सांसद शर्मा ने बताया कि जेडआरयूसीसी की मीटिंग के दौरान मसूरी एक्सप्रेस के वाया कोसली होते हुए भिवानी तक विस्तार व नई दिल्ली, हिसार इंटरसिटी एक्सप्रेस का सदर बाजार दिल्ली पर ठहराव व कोच की संख्या 24 करने की भी मांग रखी। सांसद ने बताया कि लोको पायलट व गार्ड मुख्यालय को रोहतक स्टेशन से न हटाने की मांग को रेल मंत्री ने स्वीकार कर लिया है।
सांसद अरविंद शर्मा ने रेलमंत्री के समक्ष फर्रुखनगर से लोहारू वाया दादरी तोए, झज्जर, चरखी दादरी रेलवे कॉरिडोर के सर्वे करने की मांग की है, जिससे झज्जर से बहादुरगढ़, झज्जर से बिजवासन और झज्जर का फरीदाबाद का सीधा जुड़ाव हो सके।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS