अब देवसर धाम में होंगे माता के दर्शन, हवन के बाद खोले गए कपाट

हरिभूमि न्यूज : भिवानी
देवसर धाम में माता के दर्शन करने वालों के लिए राहत भरी खबर है। नवरात्र के समापन के बाद अब मंदिर परिसर के पट आम लोगों के लिए खोल दिए गए हैं। गुरूवार को मंदिर के पुजारी कंवरपाल ने हवन यज्ञ कर मंदिर के कपाट खोले।
उल्लेखनीय है कि नवरात्र में ब्ढ़ने वाली भीड़ तथा कोरोना संक्रमण के चलते मंदिर के कपाट बंद कर दिए गए थे। पुजारी कंवरपाल ने बताया कि मंदिर में आने वाले भक्तों को मास्क लगाना अनिवार्य होगा। उन्होंने बताया कि मंदिर में घंटी व अन्य सामान को छूना वर्जित है।
पुजारी ने बताया कि मंदिर में आने वाले सभी श्रद्धालुओं सामाजिक दूरी का विशेष ख्याल रखें। इस अवसर पर सरपंच राधेश्याम, ओमवीर प्रधान, अनिल प्रधान ,पूर्व सरपंच मनवीर , जयपाल पुजारी ,मांगेराम पुजारी, घनश्याम शर्मा ,मनोज शर्मा ,विक्रम पुजारी ,पप्पू पुजारी, राजबीर पुजारी ,गोपाल प्रधान श्री युवा धाम युवा संगठन, देबू चौहान, राकेश चौहान अन्य उपस्थित थे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS