अब विधायक देवेंद्र बबली का वीडियो वायरल, बिजली निगम के अधिकारियों पर जमकर बरसे

अभी तक राज्यमंत्री ओपी यादव का मामला शांत नहीं हुआ है, इस बीच टोहाना से जननायक जनता पार्टी विधायक देवेंद्र बबली (Devender Babli) का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। जिसमें वे फोन पर बिजली अधिकारियों की क्लास लगाते दिख रहे है। घटना बुधवार रात को टोहाना के गांव तलवाड़ा की है।
ग्रामीणों द्वारा बिजली सम्बंधी एक शिकायत पर विधायक ने बिजली निगम को सबसे भ्रष्ट विभाग बताते हुए कहा कि निगम के कुछ जेई, एसडीओ और कर्मचारियों के मुंह पर खून लगा हुआ है। ये लोग पहले खुद कुंड़ी लगवाते हैं फिर उसे पकड़वा कर पैसे ऐंठते हैं। नया ट्यूबवेल कनेक्शन जारी करने के नाम लाखों रुपए मांगे जाते हैं, लोड कम ज्यादा दिखा कर लोगों को बेवजह परेशान करते हैं और फिर उनसे पैसे ऐंठते हैं। विधायक ने बिजली कर्मचारियों को ही खरी खोटी नहीं सुनाई बल्कि टोहाना के पूर्व नेताओं को भी लपेटे में ले लिया। बिना किसी का नाम लिए टोहाना के नेता को चोर डाकू बताते हुए कहा कि वे पूरे टोहाना को लूट के खा गए। ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब विधायक देवेन्द्र बबली अधिकारियों की कार्यशैली से नाराज दिखाई दिए हो, इससे पहले भी फतेहाबाद में कष्ट निवाारण समिति की बैठक के दौरान बिजली मंत्री की मौजूदगी में उन्होंने विभाग पर गंभीर आरोप लगाए थे।
गौरतलब है कि टोहाना के गांव तलवाड़ा में बिजली निगम के कर्मचारियों की कार्यशैली को लेकर ग्रामीणों में काफी रोष था। इस बारे सूचना मिलते ही विधायक देवेेन्द्र बबली बुधवार देर शाम को गांव में पहुंचे थे। गांव के किसान के खेतों में बिजली की मोटर को लेकर निगम के अधिकारियों ने नियमों का हवाला दिया तो किसान का कहना था उसने नियमों के तहत ही मोटर लगाई हुई है। आरोप है कि निगम के अधिकारी और कर्मचरियों ने किसान के घर जाकर महिलाओं के सामने ही उसके साथ अभद्र व्यवहार किया और धमकाया।
पूरी जानकारी हासिल करने के बाद विधायक का गुस्सा बढ़ गया और उन्होंने मौके पर ही निगम के अधिकारियों को फोन जमकर लताड़ लगाई और यहां तक कह दिया कि निगम में भ्रष्टाचारियों की कमी नहीं है। इस दौरान उन्होंने बिजली निगम के अधिकारियों की क्लास लगाते हुए नसीहत दी कि जो टोहाना में पहले होता आया है, अब वहां ऐसा नहीं होने देंगे। वे जनता के साथ किसी कीमत पर ठगी नहीं होने देंगे। मौके पर पहुंचे निगम के अधिकारियों ने विधायक को आश्वस्त किया कि किसी के साथ किसी प्रकार से गलत नहीं होगा। वह स्वयं पूरे इलाके में स्थिति का आकलन करेंगे और उसी आधार पर ट्यूबवेल मोटर्स का लोड निर्धारित किया जाएगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS