अब एचएयू में मोबाइल एप से भी मिलेगी लाइब्रेरी में मौजूद ई-संसाधनों की जानकारी

चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय (CCS Haryana Agricultural University) हिसार की नेहरू लाइब्रेरी में मौजूद ई-संसाधनों की जानकारी अब मोबाइल एप से मिल सकेगी। इसके लिए विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर समर सिंह ने एक वेबिनार के दौरान ऑनलाइन माध्यम से सीसीएसएचएयू-ई लाइब्रेरी एप को लांच किया।
वेबिनार का मुख्य विषय 'मोबाइल ई-लाइब्रेरी एप के माध्यम से ई-संसाधनों के उपयोग व जागरूकता प्रदान' करना था। इसी के साथ ही चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय मोबाइल एप के माध्यम से लाइब्रेरी की सुविधा प्रदान करने वाले टॉप कृषि विश्वविद्यालयों में शामिल हो गया है।
वेबिनार के उद्घाटन अवसर पर कुलपति प्रोफेसर सिंह ने कहा कि विश्वविद्यालय का कोई भी विद्यार्थी, शोधकर्ता, शिक्षक व गैर-शिक्षक कर्मचारी लाइब्रेरी में मौजूद ई-संसाधनों का उपयोग अब घर बैठे अपने मोबाइल से कर सकेगा। उन्होंने आह्वान करते हुए कहा कि इस एप के माध्यम से पुस्तकालय के द्वारा प्रदान किए जा रहे ई-संसाधनों का अधिक से अधिक उपयोग करें एवं विश्वविद्यालय के नाम को रोशन करें।
प्ले स्टोर से डॉउनलोड कर सकते हैं यूजर
पुस्तकालयाध्यक्ष प्रोफेसर बलवान सिंह ने बताया कि इस मोबाइल एप को यूजर अपने एंड्रॉयड फोन के प्ले स्टोर से डाउनलोड करके स्वयं को पंजीकृत कर सकते हैं। इस एप्प को केवल विश्वविद्यालय पुस्कालय में पंजीकृत यूजर ही इसका प्रयोग कर सकते हैं। अब उन्हें विश्वविद्यालय की लाइब्रेरी में मौजूद ई-संसाधनों के लिए लैपटॉप या फिर डेस्कटॉप कंप्यूटर की आवश्यकता नहीं रहेगी। कहीं सफर मे जाते समय या फिर घर बैठे ही केवल मोबाइल द्वारा ही इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। यह इस दिशा में एक क्रांतिकारी कदम होगा। इस वेबिनार में 500 से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। इस दौरान रेफरड कंपनी के सीईओ मोहित शर्मा ने इस एप्प को प्ले स्टोर से डाउनलोड व इंस्टाल करने का तरीका बताया।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS