अब सीएससी सेंटर पर भी मिलेगी बुढ़ापा, विकलांगता और विधवा पेंशन

अब सीएससी सेंटर पर भी मिलेगी बुढ़ापा, विकलांगता और विधवा पेंशन
X
नियमों के अनुसार तीन महीने में एक बार बैंक या डाक घर से पेंशन लेना जरूरी होता है। पेंशन वितरण केंद्र बनने के बाद अब कोई भी बुजुर्ग बायो मीट्रिक तरीके से पेंशन ले सकता है।

हरिभूमि न्यूज : भिवानी

शनिवार हो चाहे रविवार या सर्दी हो चाहे गर्मी किसी भी समय अब बुजुर्ग, विधवाएं और विकलांग पेंशन ले सकते हैं। ये सुविधा अब सीएससी सेंटरों पर हो जाएगी। हर गांव में पेंशन वितरण केंद्र खोला जाएगा। जिस पेंशन वितरण केंद्र में गांव के बुजुर्गए विधवाए विकलांग व्यक्ति जाकर पेंशन ले सकते हैं।

सामाजिक कल्याण विभाग के नियमों के अनुसार तीन महीने में एक बार बैंक या डाक घर से पेंशन लेना जरूरी होता है। पेंशन वितरण केंद्र बनने के बाद अब कोई भी बुजुर्ग बायो मीट्रिक तरीके से पेंशन ले सकता है। जिसे बैंक व डाकखाने जाने की जरूरत नहीं है। जिले के कई गांवों में ना तो बैंक है ना ही डाक खाना। ऐसे में बुजुगोंर्, विधवा सहित विकलांग लोगों को अपनी पेंशन लेने के लिए शहर जाना पड़ता था। वहीं दूसरी तरफ हर गांव में अटल सेवा केन्द्र भी स्थापित है।

क्या कहते हैं अधिकारी

सीएससी के जिला प्रबंधक नीरज शर्मा ने बताया कि इस समय भिवानी के 326 गांवों में 1400 से अधिक अटल सेवा केन्द्र है। जहां पेंशन वितरण केंद्र खोलने प्रकिया शुरू कर दी गई है। जहां बुजुर्गों सहित विधवा पेंशन होल्डर को अतिरिक्त पैसे नहीं देने पड़ेगे।

Tags

Next Story