अच्छी पहल : अब ITI में नहीं लगेगी इन विद्यार्थियों की फीस, फ्री में दिया जाएगा प्रशिक्षण

सूरज सहारण : कैथल
जहां सरकार द्वारा अनाथ बच्चों के लिए विभिन्न तरह की सुविधाएं जुटाई जा रही हैं तो वहीं अब अनाथ बच्चों को प्रदेश में चलाए जा रहे राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान ( आईटीआई ) में सभी तरह के इंजीनियरिंग व नान इंजीनियरिंग कोर्स नि:शुल्क में करवाए जाएंगे।
इसे लेकर कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग ( Skill Development & Industrial Training Department ) हरियाणा के प्रधान सचिव ने ई-मेल जारी कर सभी प्रधानाचार्यों को आदेश दिए हैं कि वे इन्हें तुरंत प्रभाव से लागू करेंगे। गौरतलब है कि हरियाणा में 414 आईटीआई चलाए जा रहे हैं। इनमें 172 सरकारी तथा 212 प्राइवेट आईटीआई शामिल हैं। इन सभी आईटीआई में प्रतिवर्ष करीब 90 हजार विद्यार्थियों को विभिन्न तरह के रोजगार परक कोर्स करवाए जाते हैं।
प्रदेश में चलाए जा रहे 110 बाल संरक्षण केंद्र
आंकड़ों पर नजर दौड़ाई जाए तो प्रदेश में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा विभिन्न समाजसेवी व धार्मिक संस्थाओं के सहयोग से करीब 110 बाल संरक्षण केंद्र चलाए जा रहे हैं जिनमें करीब 6000 विद्यार्थियों को आश्रय दिया गया है। कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग के इस निर्णय से जहां ये बच्चे लाभान्वित होंगे तो वहीं कोविड के दौर में अनाथ हुए करीब तीन हजार से अधिक युवा व युवतियां लाभान्वित होंगे।
प्रतिष्ठित कंपनियाें में होती है प्लेसमेंट
प्रदेश के राजकीय आईटीआई में आधुनिक कोर्स करने उपरांत युवाओं को जहां सरकारी विभागों में प्राथमिकता के आधार पर रोजगार हासिल होता है तो वहीं युवा व युवतियों को मारुति सुजुकी, हीरो होंडा, फोर्ड, न्यू हालेंड आदि प्रतिष्ठित कंपनियों में आसानी से नौकरी मिलती है।
कौशल विकास को दिया जा रहा बढ़ावा
प्रदेश में चलाए जा रहे राजकीय व प्राइवेट आईटीआई के माध्यम से ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कौशल की बात को चरितार्थ किया जा रहा है। सरकार का मानना है कि युवा व युवतियों को कौशल के माध्यम से ही ऊपर उठाया जा सकता है।
निदेशालय ने दिए आदेश
आईटीआई जिला कैथल के नोडल अधिकारी सतीश मच्छाल ने बताया कि निदेशालय द्वारा आदेश जारी किए गए हैं कि सभी अनाथ बच्चों की सभी प्रकार की फीस माफ की जाए। विभागीय आदेशानुसार कार्रवाई की जाएगी। इससे प्रदेश के हजारों विद्यार्थी लाभान्वित होंगे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS