अब यात्री रोडवेज की लग्जरी बस में कर सकेंगे सफर

अब यात्री रोडवेज की लग्जरी बस में कर सकेंगे सफर
X
बस में आरामदायक सीटें होंगे। इसके साथ पंखों, लाइटों व मोबाइल चार्ज करने की सुविधा होगी।

हरिभूमि न्यूज . गोहााना

यात्री गोहाना से चंडीगढ़ रूट पर बहुत जल्द लग्जरी बस में सफर करेंगे। रोडवेज विभाग गोहाना सब डिपो को एक लग्जरी बस उपलब्ध करवाएगा, जिसमें प्रत्येक सीट पर पंखा, लाइट व मोबाइल चार्ज करने का स्विच होगा। ये जानकारी विभाग के जिला महाप्रबंधक राहुल जैन ने दी। वे बुधवार को गोहाना सब डिपो का निरीक्षण करने पहुंचे थे।

गोहाना सब डिपो में करीब 45 बसें हैं लेकिन किसी बस में पंखों व मोबाइल चार्ज करने की सुविधा नहीं है। बसों में बीच में साधारण लाइटें लगी हुई हैं। जिला महाप्रबंधक राहुल जैन ने कहा कि जल्द गोहाना सब डिपो में एक लग्जरी बस भेजी जाएगी। बस में आरामदायक सीटें होंगे। इसके साथ पंखों, लाइटों व मोबाइल चार्ज करने की सुविधा होगी। जैन ने गोहाना बस स्टैंड पर व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि कोरोना के संक्रमण से बचाव के नियमों को ध्यान रखते हुए बसें चलाएं। जिस भी रूट पर 20 सवारी मिलें, उसी रूट पर बस को चलाया जाए।

उन्होंने बस स्टैंड के अधिकारियों व कर्मचारियों को खुद व अपने स्वजनों को कोरोनारोधी वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित किया। जैन ने कहा कि कोरोना महामारी में जिले की आठ मिनी बसों और एक बड़ी बस को एंबुलेंस में तबदील करके स्वास्थ्य विभाग को सौंपा गया है। एंबुलेंस बसों को रोडवेज विभाग के चालक चला रहे हैं। इस मौके पर दिलबाग मलिक, संजीव स्वामी, गुलाब नरवाल आदि मौजूद रहे।

Tags

Next Story