हरियाणा शिक्षा विभाग के निर्देश : अब MIS पोर्टल से होगी JBT शिक्षकों की पदोन्नति, नहीं चलेगी सिफारिश

गुडग़ांव। जेबीटी शिक्षकों की पदोन्नति अब एमआईएस पोर्टल से होगी। जिस पर शिक्षकों की उपलब्धि, शैक्षणिक योग्यता सहित अन्य गतितिविधों की पूरी जानकारी अपलोड होगी। शिक्षा निदेशालय को भी शिक्षकों का पूरा रिकार्ड एमआइएस पर अपडेट होने से अनेक फायदे होंगे। निदेशालय ने पोर्टल पर जेबीटी अध्यापकों की शैक्षिक योग्यता भी मांगी है। साथ ही अगर किसी की उपलब्धि है तो वो भी अपडेट के साथ अपलोड की जा सकती है।
सिफारिश से नहीं परफारमेंस से होगी पदोन्नति
प्रदेश के राजकीय स्कूलों में तैनात जेबीटी ( जूनियर बेसिक ट्रेनिंग ) शिक्षकों की पदोन्नति अब सिफारिश से नहीं उनकी काबिलियत व परफारमेंस पर निर्भर होगी। पूर्व में स्कूल इंचार्ज व जिला मौलिक शिक्षा अधिकारियों की अनुशंसा पर ही जेबीटी शिक्षकों की परमोशन की जाती थी। लेकिन, अब ऐसा नहीं होगा। क्योंकि अब आने वाले समय में स्कूलों में कार्यरत जेबीटी की पदोन्नति एमआईएस ( मैनेजमेंट इनफारमेशन सिस्टम ) पोर्टल के माध्यम से की जाएगी। जिसमें शिक्षकों की शैक्षणिक योग्यता, परफारमेंस व अन्य जानकारियां अपलोड रहेंगी। निदेशालय के पास शिक्षकों की संपूर्ण जानकारी उपलब्ध रहेगी।
एमआइएस पर अपडेट होने से फायदा
शिक्षकों का पूरा रिकार्ड एमआइएस पर अपडेट होने से निदेशालय को भी अनेक फायदे होंगे। किस शिक्षक की क्या उपलब्धि है। उसकी पूरी शैक्षणिक योग्यता कितनी है आदि जानकारी अपडेट होने पर निदेशालय के पास शिक्षक संबंधित सारी जानकारी होगी। हर बार रिकार्ड फाइल साथ लेकर घूमने की जरूरत नहीं रहेगी। पोर्टल पर दिए गए डाटा के आधार पर जेबीटी को पदोन्नति मिलेगी। वहीं डाटा अपलोड होने के बाद बीईओ भी अपने लाॅगिन से चेक कर सकेंगे।
डीईईओ को देना होगा प्रमाण पत्र
निदेशक मौलिक शिक्षा, हरियाणा शिक्षा सदन, सेक्टर-5 पंचकूला के पत्र के मुताबिक सभी जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी अपने-अपने जिले के अधीन कार्यरत सभी जेबीटी अध्यापकों की शैक्षणिक योग्यताएं तथा अन्य रिकार्ड संबंधित अध्यापकों के एमआइएस पोर्टल पर अपडेट करना सुनश्चिति करें। पोर्टल पर ये रिकार्ड उन्हें जल्द कराने के साथ 30 मई तक निदेशालय को इस बारे में प्रमाण पत्र भी भेजना होगा कि उन्होंने अपने सभी जेबीटी अध्यापकों के एमआइएस पोर्टल पूर्ण करवा दिए हैं। निदेशालय ने लिखा है कि ये अपडेट कराना जरूरी है। क्योंकि निकट भविष्य में एमआइएस पोर्टल के माध्यम से ही पदोन्नति की जाएगी।
डीईईओ का कहना
जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी शशिबाला अहलावत का का कहना है कि निदेशालय के निर्देशानुसार सभी बीईओ के माध्यम से स्कूलों को आदेश जारी कर दिए गए हैं। लगभग सभी शिक्षकों का डाटा अपलोड हो चुका है। कुछ शिक्षकों का इंप्रूवमेंट को लेकर डाटा अपलोड होना बाकी है उनका देर सांय तक अपलोड कर दिया जाएगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS