थारी बेबे जिंदा है : दिव्यांग महिला को मृत बताकर बंद कर दी पेंशन, रोहतक के बाद अब सतनाली में विरोध

हरिभूमि न्यूज : सतनाली मंडी
समाज कल्याण विभाग के अधिकारियों की कथित लापरवाही के चलते खंड के गांव श्यामपुरा की एक दिव्यांग वृद्ध महिला की पेंशन बंद किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। महिला को मृत बताकर बंद की गई पेंशन पुन: शुरू करवाने के लिए कार्यालय का चक्कर लगाकर थक चुकी महिला एवं उसके परिजन व ग्रामीणों ने 'सरकार थारी बेबे अभी जिंदा है, दिव्यांग वृद्ध महिला चंद्रपति श्यामपुरा' लिखे बैनर हाथों में लेकर अनोखें तरीके से विरोध जताकर पेंशन पुन: बहाल करने की मांग की।
गांव श्यामपुरा वासी श्रीराम यादव की चंद्रपति ने बताया कि समाज कल्याण विभाग से उनको प्रतिमाह दिव्यांग पेंशन मिलती थी, लेकिन अगस्त 2021 से उन्हें पेंशन नहीं मिल रही है। उन्होंने बताया कि पेंशन नहीं मिलने पर डाकघर में जानकारी मांगी तो पता चला कि उनकी पेंशन नहीं आई है। फिर समाज कल्याण विभाग में इसका कारण जाना तो पता चला कि सत्यापन में उन्हें मृत दिखाकर पेंशन बंद कर दी गई है। उन्होंने बताया कि वे पिछले लगभग 35 सालों से दिव्यांग पेंशन ले रही थी, लेकिन उन्हें मृत बनाकर उनकी पेंशन अगस्त-2021 से बंद कर दी गई। उन्होंने बताया कि पेंशन पुन: शुरू करवाने के लिए वह समाज कल्याण विभाग कार्यालय नारनौल के चक्कर लगाकर थक चुकी हैं और उपायुक्त से भी गुहार लगा चुकी हैं, लेकिन समाधान नहीं हो पाया है। उन्होंने प्रशासन व सरकार से जल्द पेंशन पुन: बहाल करने की मांग की।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS