Unlock-1 : अब राजस्थान सरकार ने हरियाणा से लगते बॉर्डर सील किए

हरिभूमि न्यूज: लोहारू-नारनौल
कोरोना महामारी(Corona epidemic)को लेकर एक जून से देश में लागू किए गए अनलॉक-1 के बाद से राज्यों की सीमाओं पर प्रशासन ने वाहनों की आवाजाही में ढील दे दी थी। अब राजस्थान में दूसरे राज्यों से आवाजाही नियंत्रित के आदेश जारी किए है।
पिछले पांच दिनों के दौरान राजस्थान के साथ साथ हरियाणा में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ हैं। जिससे चिंतित राजस्थान सरकार ने आनन फानन में बुधवार को फैसला लेते हुए एक बार फिर से राज्य की सीमाओं पर पुलिस का पहरा बैठा दिया है और आने वाले वाहनों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। राजस्थान पुलिस के एएसआई ईश्वर सिंह ने बताया कि बुधवार ही सरकार ने कोरोना महामारी पर शिकंजा कसने के लिए राज्यों की सीमाओं पर यातायात के नियंत्रण के लिए पहरा बढ़ाया है।
राजस्थान से बाहर जाने व आने के लिए पास लेना अनिवार्य होगा
अब राजस्थान में दूसरे राज्यों से आवाजाही नियंत्रित के आदेश जारी किए है। राजस्थान से बाहर जाने व आने के लिए पास लेना अनिवार्य होगा। आपातकालीन स्थिति परिवार में मृत्यु, एक्सीडेंट और अस्पताल में भर्ती करने जैसे मामलों में पास की जरूरत नहीं होगी। राजस्थान में गई हरियाणा रोडवेज बस वापस आएगी। गुरुवार से हरियाणा रोडवेज की बसों की भी राजस्थान में एंट्री नहीं होगी।
महेंद्रगढ़ जिला की भूगोल स्थिति की बात करें तो यह पूर्व में भिवानी और रेवाड़ी जिले, उत्तर में रेवाड़ी जिले और राजस्थान के अलवर जिले, जयपुर और सीकर जिलों और पश्चिम में सीकर और राजस्थान के झुन्झुनूं जिलों से पश्चिम में स्थित है। तीन छोर पर राजस्थान की सीमा होने से आवागमन अधिक रहता है। हरियाणा रोडवेज बस राजस्थान के बहरोड़, अलवर, कोटपुतली, जयपुर, सिंघाना व झुन्झुनूं रूट पर चलती है। इन जगह पर जिला के लोगों की रिश्तेदारियां भी है।
हरियाणा रोडवेज बसों की आवाजाही पर भी रोक
सिंघाना की ओर जाने वाले गोदबलाहा के आगे राजस्थान के पचेरी गांव में पुलिस नाका लगा दिया गया है। यहां के एसआई गोपालसिंह से हरिभूमि ने बातचीत की। उन्होंने बताया कि पुलिस नाका लगाए दिए गए है। राजस्थान में आवागमन बिना पास नहीं होगा। प्रथम चरण में यह आदेश मिले है कि हरियाणा रोडवेज बसों को भी राजस्थान में प्रवेश ना करने दिया जाए। जो पहले से ही राजस्थान में गई हुई है, वह रात तक वापस हरियाणा में आ जाएगी। गुरुवार से हरियाणा रोडवेज बसों पर राजस्थान में आने के लिए पूरी तरह बैन रहेगा। उन्होंने बताया कि राज्य के बाहर यात्रा करने के लिए व्यक्तियों को पास की आवश्यकता रहेगी। यह पास कलेक्टर, जिला पुलिस अधीक्षक, उपखंड मजिस्टे्रट, उप अधीक्षक पुलिस व स्थानीय पुलिस स्टेशन की ओर से जारी होगा। बाकी अगर कोई ओर आदेश उच्चाधिकारियों की ओर से मिलते है तो उनकी पालना की जाएगी।
नाका की तैयारी
नांगल चौधरी क्षेत्र में गांव रायमलिकपुर, गोठड़ी, दौंखेरा, बायल, भुंगारका, कांवी के लिंक सड़कों से राजस्थान सीमा में प्रवेश होता है। इनके अलावा 10 ऐसे लिंक रास्ते है जो बॉर्डर से काफी पहले है लेकिन इधर से भी सिर्फ राजस्थान के लिए ही आना-जाना होता है। यहां पर नाका लगाने की तैयारी है। नारनौल से सिंघाना की ओर जाने वाले मार्ग पर पचेरी के पास राजस्थान नाका लग चुका है। वहीं बलाहा-शिमला, रामबास-गौरीर, निजामपुर-बसई, बड़ वाले हनुमान मंदिर नदी के पास नाका लगाने की तैयारी में राजस्थान पुलिस बुधवार जुटी रही। इनके अलावा अन्य कई मार्ग है जहां से हरियाणा-राजस्थान में आवागमन रहता है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS