अब निजी अस्पतालों में रेमडेसिविर इंजेक्शन की होगी सप्लाई

हरिभूमि न्यूज : जींद
प्रशासन द्वारा जिन प्राइवेट हस्पतालों में कोविड-19 के मरीज जो उपचार करवा रहे हैं, उनमें रेमडेसिविर टीके की सप्लाई के लिए राज्य सरकार के दिशा-निर्देश पर जिला में चार सदस्यीय टीम का गठन किया गया है। इस टीम में रोडवेज महाप्रबंधक बिजेंद्र हुड्डा को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है जबकि अन्य सदस्यों में डा. धन कुमार रिटायर्ड सीएमओ, डा. तंवर रिटायर्ड एसएमओ, डा. नरेश वर्मा एसएमओ जुलाना को शामिल किया गया है।
उपायुक्त डॉ. आदित्य दहिया ने बताया कि यह टीम प्रतिदिन दोपहर 2 बजे से 3 बजे तक डीआरडीए के हाल में बैठेगी और यह टीम ये सुनिश्चित करेगी कि जिस प्राइवेट अस्पताल में कोविड-19 के मरीजों का उपचार चल रहा है। संबंधित अस्पताल द्वारा अधिकृत व्यक्ति ही जरूरी उपचार के कागजात लेकर इस टीम के समक्ष आएगा। यह टीम उपचार के कागजों का अध्ययन कर रेमडेसिविर का टीका वास्तव में किसी मरीज को चाहिए उस बारे में अपनी अनुमति देगी। अनुमति मिलने उपरांत स्थानीय सिविल अस्पताल से टीके की फीस जमा करवा कर रसीद सहित टीका प्राप्त किया जा सकता है। कोविड-19 अस्पतालों में जो मरीज दाखिल है उनका कोई रिश्तेदार व उनसे संबंधित अन्य व्यक्ति नहीं आएगा केवल अस्पताल द्वारा अधिकृत व्यक्ति ही इस टीम के समक्ष प्रस्तुत होगा।
स्वास्थ्य विभाग का टीकाकरण अभियान जारी
कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए जिले में कोविड-19 टीकाकरण अभियान निरंतर चल रहा है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा मंगलवार को 1415 लोगों को वैक्सीन लगाई गई। इनमें हैल्थ केयर वर्कर को कोविशिल्ड की पहली डोज 23 को तथा 14 को दूसरी डोज लगी। वहीं फ्रंटलाइन वर्कर में पहली डोज 19 को तथा दूसरी डोज 18 को लगी। इसके साथ ही 60 वर्ष से नीचे की आयु के 940 को पहली डोज तथा 0 लोगों को दूसरी डोज लगी। वहीं 60 वर्ष से ऊपर वालों को पहली डोज 204 को तथा दूसरी डोज 56 को लगी। कुल 1415 लोगों को कोविशिल्ड डोज लगी। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. नवनीत ने बताया कि मंगलवार को किसी को भी कोवैक्सीन की डोज नहीं लगाई गई है। अबतक कुल 117434 लोगों को वैक्सीनेशन किया जा चुका है। इनमें 108740 लोगों को पहली डोज तथा 8694 लोगों को दूसरी डोज लग चुकी है। यह अभियान गत 16 जनवरी से शुरू किया गया था।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS