कुरुक्षेत्र : अब गणतंत्र दिवस कार्यक्रम नई अनाज मंडी थानेसर में होगा, फुल ड्रेस फाइनल रिहर्सल हुई

कुरुक्षेत्र : उपायुक्त मुकुल कुमार ने कहा कि जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस 26 जनवरी के राष्ट्रीय पर्व के एक-एक क्षण को यादगार बनाना है। इस कार्यक्रम को भव्य और परम्परागत ढंग से मनाने के लिए सभी के सांझे सहयोग की जरूरत होगी। इस कार्यक्रम की तैयारियों में किसी प्रकार की कोई कमी नहीं रहनी चाहिए और समय रहते सभी विभाग अपने-अपने स्तर पर तैयारियां पूरी करनी सुनिश्चित करेंगे। अहम पहलू यह है कि लगातार बरसात के कारण पुलिस लाईन का प्रांगण गीला हो गया है, अब गणतंत्र दिवस कार्यक्रम नई अनाज मंडी थानेसर में होगा।
वे सोमवार को नई अनाज मंडी थानेसर के प्रांगण में जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह की अंतिम फुल ड्रेस रिहर्सल के दौरान बोल रहे थे। इससे पहले उपायुक्त मुकुल कुमार व पुलिस अधीक्षक डा. अंशु सिंगला ने शहीदी स्मारक पर पुष्प चक्र अर्पित कर शहीदों को श्रद्धांजलि देने के बाद फाईनल रिहर्सल के दौरान ध्वजारोहण किया और परेड का निरीक्षण किया। परेड का निरीक्षण करने के उपरांत मार्च पास्ट में शामिल जवानों की सलामी ली। इस कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त मुकुल कुमार ने परेड को और बेहतर बनाने के लिए प्लाटून कमांडर को कुछ आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। इस दौरान विद्यार्थियों द्वारा बहुत सुंदर और मनमोहक सूर्य नमस्कार का प्रदर्शन किया। इसके साथ-साथ पुलिस और होमगार्ड के जवानों ने भी शानदार मार्च पास्ट की प्रस्तुती दी है।
डीसी ने कहा कि कि 26 जनवरी के पावन पर्व पर विभिन्न विभागों की तरफ से झांकियां निकाली जाएंगी। प्रशासन की तरफ से स्वतंत्रता सेनानियों, वीर-वीरांगनाओं को अधिकारियों द्वारा उनके घर पर जाकर सम्मानित किया जाएगा। इसके साथ-साथ उल्लेखनीय कार्य करने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों, खिलाडिय़ों, सामाजिक संस्थाओं व समाजसेवी लोगों को भी सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता प्रबंध किए जाएंगे और गणतंत्र दिवस को पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक डा. अंशु सिंगला, एडीसी अखिल पिलानी, एसडीएम नरेन्द्र पाल मलिक, नगराधीश चंद्रकांत कटारिया, डीएसपी सुभाष चंद्र, डीएसपी नरेन्द्र सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी अरुण आश्री, सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
एएसपी कर्ण गोयल संभालेंगे परेड की कमांड
जिलास्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में परेड की कमांड एएसपी कर्ण गोयल सम्भालेंगे। इस परेड में हरियाणा पुलिस के जवानों की 2 टुकड़ी, हरियाणा महिला पुलिस की टुकड़ी, होमगार्ड की टुकड़ी व डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल के बैंड की टुकड़ी सहित 5 टुकडिय़ा परेड में भाग लेंगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS