खुशखबरी : अब जींद से खाटू श्याम धाम के लिए 3 दिन चलेगी रोडवेज बस

खुशखबरी : अब जींद से खाटू श्याम धाम के लिए 3 दिन चलेगी रोडवेज बस
X
सप्ताह में तीन दिन बस चलने से यात्रियों को बहुत लाभ पहुंचेगा। क्योंकि जींद क्षेत्र से काफी संख्या में लोग खाटू श्याम जाते हैं और जींद से खाटू श्याम के लिए कोई ट्रेन भी नहीं है।

हरिभूमि न्यूज : जींद

खाटू श्याम जाने वाले यात्रियों की संख्या को देखते हुए जींद डिपो से अब सप्ताह में तीन दिन बस को चलाया जाएगा। खाटू श्याम जाने के लिए बस जींद से मंगलवार, वीरवार व शनिवार को सुबह नौ बज कर 40 मिनट पर चला करेगी और अगले दिन खाटू श्याम से वापस लौटा करेगी। हालांकि गत सप्ताह 13 अगस्त को विधायक डा. कृष्ण मिड्ढा व रोडवेज महाप्रबंधक अशोक कौशिक ने खाटू श्याम जाने के लिए रोडवेज की एक बस को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया था। जींद से खाटू श्याम का किराया 365 रुपये है। अब सप्ताह में तीन दिन बस चलने से यात्रियों को बहुत लाभ पहुंचेगा। क्योंकि जींद क्षेत्र से काफी संख्या में लोग खाटू श्याम जाते हैं और जींद से खाटू श्याम के लिए कोई ट्रेन भी नहीं है।

विधायक के आग्रह पर परिवहन मंत्री ने दिए थे बस चलाने के निर्देश

विधायक डा. कृष्ण मिड्ढा के आग्रह पर खाटू श्याम के लिए बस शुरू करवाने के लिए पिछले दिनों परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने जींद डिपो के रोडवेज महाप्रबंधक अशोक कौशिक को निर्देश दिए थे। प्राचीन मान्यताओं के अनुसार खाटू श्याम को भगवान श्री कृष्ण के कलयुगी अवतार के रूप में जाना जाता है। ऐसा कहे जाने के पीछे एक पौराणिक कथा है। राजस्थान के सीकर जिले में इनका भव्य मंदिर स्थित जहां हर साल बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं।

अब सप्ताह में तीन दिन जाएगी बस

जींद डिपो के महाप्रबंधक अशोक कौशिक ने बताया कि जींद से खाटू श्याम के लिए सप्ताह में तीन दिन बस को चलाया जाएगा। श्रद्धालुओं की संख्या अधिक होने के चलते यह निर्णय लिया गया है। रोडवेज का प्रयास है कि यात्रियों को बेहतर परिवहन सुविधा दी जा सके।

Tags

Next Story