अब ऑनलाइन मिलेगा स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट, इस एप पर करना होगा आवेदन

हरिभूमि न्यूज . कैथल
कोरोना संक्रमण को लेकर लॉकडाउन के चलते बंद पड़़े स्कूल आखिरकार मंगलवार को खुल गए हैं। स्कूलों में अभी केवल स्टाफ सदस्य आने तथा बच्चों के न पहुंचाने के कारण पढ़ाई का दौर अभी शुरू नहीं हुआ है। स्कूलों में रोस्टर के हिसाब से स्टाफ सदस्य पहुंच रहे हैं।
ऐसे में कोरोना को लेकर शिक्षा विभाग ने विद्यार्थियों के लिए आनलाइन स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट की सुविधा दी है। इससे विद्यार्थियों को अब एसएलसी लेने के लिए स्कूल में जाने की जरूरत नहीं होगी। यह विभाग द्वारा जारी अवसर एप से प्राप्त किया जा सकेगा। स्कूलों में स्टाफ सदस्य अवसर एप द्वारा जारी रिपोर्ट कार्ड को कक्षा प्रभारी तथा मुखिया के हस्ताक्षर के उपरांत विद्यार्थियों तक पहुंचने का कार्य करेंगे। इसी के साथ विद्यार्थियों की आवश्यकता अनुसार एसएलसी ऑनलाइन देने का कार्य करेंगे।
नामांकन व दाखिला संबंधी कार्य करेंगे स्टाफ सदस्य
स्कूलों में विद्यार्थियों के नामांकन के साथ-साथ स्टाफ सदस्य संख्या के अनुसार अनुभाग बनाने का कार्य करेंगे। जिससे विद्यार्थियों को विषयों के अनुसार बांटा जा सकेगा। इसी के साथ एमआइएस पोर्टल व अवसर एप पर विषय, संकाय, सेक्शन की टैगिग करना होगा। इसी के साथ विद्यार्थियों को पारस्परिक आदान प्रदान से पुस्तकों को दिलाने में मदद की जाएगी। इसी के साथ पुस्तकों का पूरा रिकॉर्ड स्टाफ द्वारा किया जाएगा। जिससे विद्यार्थियों को पुस्तकें उपलब्ध होने पर पहुंचाई जा सके।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS