अब प्रदेश भर में स्थापित होंगे एसआईएएसटीई केन्द्र

चंडीगढ़। प्रदेश में शिक्षकों की गुणवत्तापूर्वक शिक्षा के लिए एक आदर्श संस्थान विकसित करने के दृष्टिगत हरियाणा सरकार (Haryana Government) ने अब राज्य के अन्य जिलों में भी प्रारम्भ स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ एडवांस स्टडीज इन टीचर एजुकेशन (एसआईएएसटीई) की स्थापना करने का निर्णय(Decision) लिया है। इस आशय का निर्णय गुरुवार को हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल(Chief Minister Manohar Lal) की अध्यक्षता में आयोजित प्रारम्भ स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ एडवांस स्टडीज इन टीचर एजुकेशन की गवर्निंग बॉडी की दूसरी बैठक में लिया गया। बैठक में शिक्षा मंत्री कंवरपाल भी उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि एसआईएएसटीई, झज्जर अपने वर्तमान स्थान पर कार्य करना जारी रखेगा, जबकि राज्य के विभिन्न जिलों में दो या तीन अन्य केंद्र स्थापित किए जाएंगे। मुख्यमंत्री ने संबंधित अधिकारियों को एसआईएएसटीई के मौजूदा परिसर का दौरा करने और संस्थान के विस्तार की संभावनाओं का पता लगाने के निर्देश दिए ताकि अधिक से अधिक छात्र संस्थान में प्रवेश ले सकें और गुणवत्ता शिक्षक प्रशिक्षण का लाभ उठा सकें।
एसआईएएसटीई के निदेशक ऋषि गोयल ने संस्थान द्वारा की गई प्रगति और व्यवस्थाओं के बारे में मुख्यमंत्री को अवगत कराया और कुछ आवश्यकताओं को भी मुख्यमंत्री के समक्ष रखा। उन्होंने कहा कि वर्तमान में बीए-बीएड और बीएससी- बीएड के एकीकृत पाठ्यक्रमों में चार बैचों में 18 राज्यों के 307 छात्र अध्ययन कर रहे हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS