सिंचाई के लिए अब तालाब किनारे लगाए जाएंगे सोलर सिस्टम, किसानों को होगा फायदा

कुरुक्षेत्र : हरियाणा सरस्वती धरोहर विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष धुमन सिंह किरमच ने कहा कि प्रदेश में तालाब के किनारे सोलर सिस्टम लगाएं जाएंगे और इन सोलर सिस्टम से पंप चलाकर तालाबोंं के आसपास खेतों की सिंचाई का कार्य किया जाएगा। इस योजना के तहत पायलट प्रोजेक्ट गांव किरमच में लगाया गया है और यह प्रोजेक्ट काफी सफल हो रहा है। इस कार्य को हरियाणा तालाब प्राधिकरण के सहयोग से किया जा रहा है।
सरस्वती धरोहर विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष धुमन सिंह किरमच गांव किरमच का तालाब निरीक्षण करने के उपरांत बातचीत कर रहे थे। इससे पहले उपाध्यक्ष धुमन सिंह किरमच, तालाब प्राधिकरण के उपनिदेशक एसपी शर्मा सहित पंचायती राज संस्थाओं के अधिकारियों ने गांव किरमच के तालाब का निरीक्षण करके सोलर सिस्टम योजना को चेक किया। उपाध्यक्ष ने कहा कि गांव किरमच में तालाब के किनारे पायलट प्रोजेक्ट के तहत 100 एकड़ जमीन की सिंचाई करने के लिए सोलर सिस्टम लगाया गया है। अब इस सोलर सिस्टम को अपग्रेड करके 200 एकड़ की सिंचाई करने का प्रयास किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा इस प्रोजेक्ट को पूरे प्रदेश में अपनाया जाएगा। इस सोलर सिस्टम को सभी तालाबों के किनारे लगाया जाएगा ताकि सोलर सिस्टम से पंप लगा कर सिंचाई के लिए पानी उपयोग किया जा सके। इससे गांवों में पानी के ओवर फ्लो की समस्या से भी छुटकारा मिल पाएगा। इस मौके पर पूर्व तहसीलदार रामचंद्र, प्रेम चंद, हाकम सिंह भी उपस्थित थे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS