पर्वतारोहियाें को पांच लाख रुपये देगा खेल विभाग

पर्वतारोहियाें को पांच लाख रुपये देगा खेल विभाग
X
खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग हरियाणा द्वारा बनाई गई पॉलिसी, विभाग द्वारा 10 चोटियों को किया गया है निर्धारित।

हरिभूमि न्यूज. जींद

उन पर्वतारोहिया के लिए अच्छी खबर है जिन्होंने ऊंची-ऊंची चोटियों को फतेह किया है। खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग हरियाणा द्वारा ऐसे पर्वतारोहियों को पांच लाख रुपये तक देने के लिए पॉलिसी बनाई गई है। इस पॉलिसी में खेल निदेशालय द्वारा 10 पर्वतों की ऊंची चोटियों को सूचीबद्ध किया गया है। जो भी पर्वतारोही इन 10 में से किसी भी चोटी पर सफलतापूर्वक चढ़ाई करता है तो हरियाणा सरकार पांच लाख रुपये का नगद पुरस्कार तथा सी ग्रेड का ग्रेडेशन सर्टिफिकेट बनाया जाएगा। इससे पर्वतारोहियों को आर्थिक सहायता भी होगी। किसी भी पर्वतारोही को एक ही चोटी पर कई बार चढ़ने की दशा में उसे केवल एक ही बार पांच लाख रुपये का नगद पुरस्कार व ग्रेडेशन बनाया जाएगा।

ये हैं वो 10 चोटियां

खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग हरियाणा द्वारा माउंट एवरेस्ट नेपाल से दक्षिण पूर्व की रिज के अलावा अन्य-29028 फुट, माउंट के 2- 28250 फुट, माउंट कंचन जंगा 28208 फुट, माउंट लहोत्से 27890 फुट, माउंट मैकाल 27790 फुट, माउंट धौलागिरी 26810 फुट, माउंट नंगा पर्वत 26660 फुट, माउंट अन्नपूर्णा 25447 फुट, माउंट कामेट पश्चिमम मुख रिज 25447 फुट व माउंट नंदा देवी पूर्व 24389 फुट को शामिल किया गया है।

पॉलिसी के तहत पर्वतारोही कर सकते हैं आवेदन : डीएसओ

जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी राजबाला दहिया ने बताया कि इन चोटियों पर सफलतापूर्वक चढ़ाई करने वाले प्रतिभागी किसी भी कार्यदिवस को दीवान बाल कृष्ण रंगशाला कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं। हरियाणा सरकार द्वारा पर्वतारोहियों के लिए यह पॉलिसी बहुत ही कारगर रहेगी। इस पॉलिसी के तहत पर्वतारोहिया को पांच लाख रुपये दिए जाएंगे।

Tags

Next Story