मॉडल संस्कृति स्कूलों में अब खुलेंगी खेल नर्सरी, खेल विभाग ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को लिखा पत्र

मॉडल संस्कृति स्कूलों में अब खुलेंगी खेल नर्सरी, खेल विभाग ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को लिखा पत्र
X
इच्छुक स्कूल की ओर से 23 फरवरी तक सुभाष स्टेडियम में आवेदन करना होगा। खेल विभाग की ओर से हर स्कूल में एक या दो खेल नर्सरी खोली जाएंगी। इन नर्सरियों में 8 से 14 वर्ष के खिलाड़ियों को ही जगह दी जाएगी।

हरिभूमि न्यूज. सोनीपत

मॉडल संस्कृति स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को खेलों में भी आगे लाने के लिये प्रदेश सरकार ने तैयारी शुरू कर दी है। इसके लिए मुख्यमंत्री ने कुछ समय पहले मॉडल संस्कृति स्कूलों में खेल नर्सरियां खोलने की घोषणा भी की थी। इसी घोषणा के तहत खेल विभाग ने खेल नर्सरियां खोलने के लिए शिक्षा विभाग के अधिकारियों को पत्र लिखा है। मौजूदा समय में जिले में छह मॉडल संस्कृति स्कूल चल रहे है, जिसमें मॉडल टाउन, बीसवां मील, मटिंडू, मदीना, लाठ व गन्नौर में राजकीय मॉडल संस्कृति स्कूल शामिल हैं। इच्छुक स्कूल की ओर से 23 फरवरी तक सुभाष स्टेडियम में आवेदन करना होगा। खेल विभाग की ओर से हर स्कूल में एक या दो खेल नर्सरी खोली जाएंगी। इन नर्सरियों में 8 से 14 वर्ष केखिलाड़ियों को ही जगह दी जाएगी।

राजकीय मॉडल संस्कृति स्कूलों में खेल नर्सरी खुलने से खिलाड़ियों को बेहतर सुविधाएं प्राप्त हो सकेंगी। उन्हें दूसरे जिलों एवं राज्यों की तरफ पलायन नहीं करना पड़ेगा। खेल नहीं छोड़ना पड़ेगा। कम उम्र के खिलाडिय़ों पर ही ध्यान देने और उन्हें आगे के लिए तैयार करने के लिए ही इन स्कूलों में खेल नर्सरी खोले जाने की योजना बनाई गई है। उन्हें केवल इन नर्सरियों में बेहतर प्रशिक्षक दिया जाएगा, बल्कि दूसरी सुविधाओं की भी कमी नहीं होने दी जाएगी। यही नहीं डाइट का खर्च भी खिलाडिय़ों को मिलेगा।

12वीं तक होना चाहिये स्कूल

राजकीय मॉडल संस्कृति स्कूल कक्षा 12वीं तक होना चाहिए। जिस नर्सरी का स्कूल आवेदन कर रहा है। उस स्कूल में मैदान की सुविधा होनी चाहिए। हर नर्सरी में 25 खिलाडिय़ों को दाखिला दिया जाएगा। पढ़ाई का प्रबंध भी उसी स्कूल को करना होगा। खेल नर्सरी खोलने के लिए शिक्षा विभाग के माध्यम से मॉडल संस्कृति स्कूलों द्वारा 23 फरवरी तक आवेदन किया जा सकेगा। आवेदन पत्र खेल विभाग की वेबसाइट से प्राप्त किए जा सकते हैं।

सीएम घोषणा के बाद खेल विभाग ने मॉडल संस्कृति स्कूलों में खेल नर्सरी खोलने का निर्णय लिया है। इनमें पढ़ने वाले विद्यार्थियों को ही खेल नर्सरी में एडमिशन दिया जाएगा। इसके लिए शिक्षा विभाग को पत्र लिख दिया गया है। शर्मिला राठी, जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी।

Tags

Next Story