अब दफ्तरों में सख्ती शुरू : फतेहाबाद लघु सचिवालय में बिना मास्क काम कर रहे कर्मचारियों के किए चालान

फतेहाबाद : कोरोना संक्रमण की संभावित तीसरी लहर और ओमिक्रॉन संक्रमण के फैलाव की रोकथाम के लिए जिला प्रशासन तीव्रता से कार्य कर रहा है। कोविड प्रोटोकॉल के क्रियान्वयन को लेकर गठित टीमें चेकिंग अभियान चलाए हुए हैं। शुक्रवार को जिला राजस्व अधिकारी प्रमोद चहल ने लघु सचिवालय का निरीक्षण किया और बिना मास्क पहने कार्य कर रहे पांच कर्मचारियों के चालान किए।
उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर सभी को सहयोग करना होगा। सरकारी कार्यालयों में लापरवाही किसी भी स्तर पर सहन नहीं की जाएगी। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जागरूकता व अवहेलना करने वालों के मौके पर ही चालान करने के लिए टीमें गठित की गई हैं।
डीआरओ प्रमोद चहल ने कहा कि कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन संक्रमण के फैलाव की रोकथाम के लिए प्रशासन सजग व सतर्क है। कोरोना संक्रमण काल में आम जनमानस की भी कोविड उपयुक्त व्यवहार के बारे मेंं जागरूक हो चुका है। उन्होंने कहा कि ओमिक्रॉन के फैलाव की रोकथाम को लेकर सरकार और जिला प्रशासन की ओर से अनेक उपाए किए जा रहे हैं। प्रशासन आमजन की स्वास्थ्य सुरक्षा में सभी उपायों को प्रभावी ढंग से लागू कर रहा है। कोविड प्रोटोकॉल के क्रियान्वयन के लिए संबंधित विभागीय अधिकारियों की जिम्मेदारी है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS