गुरुग्राम यूनिवर्सिटी के विद्यार्थी ऑस्ट्रेलिया से कर सकेंगे मास्टर ऑफ रिसर्च और PHD, मिलेगी दोहरी डिग्री

गुरुग्राम। मास्टर ऑफ रिसर्च, पीएचडी करने वाले छात्रों को विदेशों से पढ़ाई काफी महंगी पड़ती है, मगर अब गुरुग्राम यूनिवर्सिटी के छात्रों का यह सपना भी आसानी से पूरा हो सकेगा। शुक्रवार 25 नवंबर को गुरुग्राम विश्वविद्यालय ने विश्वविख्यात दुनिया भर के शीर्ष 2% विश्वविद्यालयों की सूची में शामिल ऑस्ट्रेलिया की वेस्टर्न सिडनी यूनिवर्सिटी के साथ डूअल डिग्री कोर्स को लेकर करार किया है। इसके तहत जीयू के छात्रों को विश्वविद्यालय में पढऩे के साथ-साथ ऑस्ट्रेलिया की वेस्टर्न सिडनी यूनिवर्सिटी में भी मास्टर ऑफ रिसर्च व पीएचडी की पढ़ाई कराई जाएगी।
गुरुग्राम यूनिवर्सिटी की तरफ से गुरुग्राम विवि. के मा. कुलपति प्रो. दिनेश कुमार एवं पश्चिमी सिडनी विश्वविद्यालय, ऑस्ट्रेलिया की ओर से वीसी और अध्यक्ष, प्रोफेसर बार्नी ग्लोवर ने एमओयू पर हस्ताक्षर किए। यह अकादमिक और अनुसंधान सहयोग से दो मित्र देशों को करीब लाने की संभावना है। कुलपति प्रो. दिनेश कुमार ने बताया कि इस करार के तहत जीयू से मास्टर ऑफ रिसर्च, पीएचडी करने वाले छात्र एक निश्चित अवधि तक जीयू में तथा उसके बाद वैस्टर्न सिडनी यूनिवर्सिटी में पढेंगे। इन विद्यार्थियों को दोहरी डिग्री प्रदान की जाएगी। यानि डब्ल्यूएसयू व जीयू दोनों अपनी-अपनी डिग्री प्रदान करेंगे। जहां छात्रों को दोनों डिग्री मिलेंगी।
मास्टर्स प्रोग्राम में छात्रों को डब्ल्यूएसयू में 25% शुल्क छूट और पीएचडी कार्यक्रम में 100% शुल्क छूट मिलेगी यदि वे 80% से अधिक अंक प्राप्त करते हैं। इस एमओयू के तहत संयुक्त गतिविधियां जैसे सम्मेलन, सेमिनार, संगोष्ठी और व्याख्यान; संयुक्त प्रकाशन और अन्य विद्धवतापूर्ण गतिविधियां; संयुक्त शैक्षणिक कार्यक्रम और संयुक्त पाठ्यक्रम; अकादमिक स्टाफ और छात्र गतिशीलता के लिए अवसर आदि सम्मिलत हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS