Admission : कॉलेजों में अब 13 नवंबर तक नए आवेदन Apply कर सकेंगे विद्यार्थी

कुुलदीप शर्मा.भिवानी
कॉलेजों (Colleges) में जिन विद्यार्थियों के दाखिले अभी तक नहीं हुए हैं या फिर जो अपना आवेदन ही नहीं कर पाए थे उनके लिए गुड न्यूज है। ऐसे विद्यार्थी अब 13 नवंबर तक उच्चत्तर शिक्षा विभाग (Higher Education Department) के पोर्टल पर जाकर अपना आवेदन कर सकते हैं। जिन विद्यार्थियों ने संकाय बदलना है वो भी 13 नवंबर तक बदल पाएंगे। ये सुविधा सिर्फ उन विद्यार्थियों (students) के लिए होगी जिनका एडमिशन अभी तक नहीं हुआ है। दूसरी तरफ जिन विद्यार्थियों का दाखिला हो चुका है तथा वो किसी सब्जेक्ट को छोड़ना चाहते हैं तो इसके लिए उन्हें कॉलेज में जाकर एप्लीकेशन देनी होगी तथा विषय कॉलेज में ऑफलाइन ही बदला जाएगा। विद्यार्थी विषय तभी बदल पाएंगे जब उन्हें जो दूसरा विषय लेना है वो खाली होगा। कॉलेजों में बची हुई सीटों के लिए एक बार फिर से नौ से 14 नवंबर तक फिजिकल काउंसलिंग चलेगी तथा सीटों को भरा जाएगा। कॉलेजों में इससे संबंधित उच्चत्तर शिक्षा विभाग की तरफ से पत्र प्राप्त हो चुका है।
जो विद्यार्थी आनलाइन नया आवेदन करेंगे या फिर एडिटिंग करेंगे उनके सामने सबसे बड़ी समस्या यह आ रही है कि ऑनलाइन कॉलेजों में सीटों की संख्या तो दिखाई जा रही है लेकिन कौन कौन सा सब्जेक्ट कांबिनेशन खाली है यह नहीं दिखाई दे रहा। उच्चत्तर शिक्षा विभाग ने कॉलेजों को सब्जेक्ट कांबिनेशन तथा बची हुई सीटें अपडेट करने के लिए सात नवंबर तक का समय दिया है इसके बाद विद्यार्थियों को सब्जेक्ट कांबिनेशन दिखाई देगा या नहीं यह देखने वाली बात होगी। अब से पहले जब विद्यार्थी सब्जेक्ट कांबिनेशन देख रहे थे वो उन्हें नहीं दिखाई दे रहा था जिससे उन्हें परेशानी हो रही थी। ऐसे में अब विद्यार्थियों को चाहिए कि जब वो नया आवेदन करें या फिर एडिटिंग करें तो कॉलेज में जाकर करवाए ताकि उन्हें यह पता चल सके कि किस कांबिनेशन की सीट खाली है।
दाखिला कैंसिल वाले विद्यार्थियों को देनी होगी एप्लीकेशन
एडमिशन प्रक्रिया के तहत जिन विद्यार्थियों का दाखिला हो चुका था उच्चत्तर शिक्षा विभाग ने उन विद्यार्थियों को भी दोबारा से अपना मन पसंद कॉलेज चुनने के लिए फिजिक्ल काउंसलिंग में भाग लेने की छूट दी थी। अब जिन विद्यार्थियों का एडमिशन दूसरे कॉलेज में हो चुका है वो अपनी जमा करवाई गई फीस को वापिस लेने के लिए कॉलेज में एप्लीकेशन देनी होगी उसके बाद उनकी फीस रिफंड की जाएगी।
नौ से शुरू होगी फिजिक्ल काउंसलिंग
कॉलेजों में बची हुई सीटों को भरने के लिए नए आवेदन तथा एडिटिंग की प्रक्रिया जहां छह नवंबर से शुरू हो गई है तो कॉलेजों में फिजिकल काउंसलिंग की प्रक्रिया नौ नवंबर से शुरू होगी तथा 14 नवंबर तक चलेगी। इस दौरान आए दिन विद्यार्थी कॉलेज में उपस्थित होंगे तथा अगले दिन जितने विद्यार्थी उपस्थित हुए होंगे उनकी मेरिट लिस्ट चस्पाई जाएगी। 14 नवंबर तक यह प्रक्रिया चलेगी इसके बाद भी अगर सीटें खाली रह जाती हैं तो उसके लिए आगामी आदेशों को इंतजार करना पड़ेगा।
ऑफलाइन मोड से होंगे सब्जेक्ट चेंज
जिन विद्यार्थियों का दाखिला हो चुका है तथा वो चुने गए विषय से खुश नहीं है तो ऐसे विद्यार्थियों के लिए भी उच्चत्तर शिक्षा विभाग ने 14 नवंबर तक अवसर प्रदान किया है। ऐसे विद्यार्थी अब 14 नवंबर तक कॉलेज में जाकर अपने विषय बदलवा सकते हैं। यह तभी संभव हो पाएगा जब वो जो विषय लेना चाहते हैं वो खाली हो । अगर विषय खाली नहीं हुए तो पहले से चुने गए विषय पर ही विद्यार्थियों को पढ़ाई करनी होगी।
पत्र हो गया है प्राप्त
राजीव गांधी महिला महाविद्यालय की एडमिशन कोर्डिनेटर प्रोफेसर रेखा शर्मा ने बताया कि उच्चत्तर शिक्षा विभाग की तरफ से पत्र प्राप्त हो गया है। छह से 14 नवंबर तक नए आवेदन तथा जो विद्यार्थी आवेदन कर चुके हैं तथा उनका एडमिशन नहीं हुआ है वो उसमें बदलाव कर सकते हैं। नौ नवंबर से कॉलेजों में फिजिकल काउंसलिंग शुरू होगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS