Sonipat: अब 12वीं में रि-अपीयर की छात्राएं भी बीपीएस महिला विश्वविद्यालय में ले सकेंगी दाखिला

हरिभूमि न्यूज. सोनीपत
भगत फूल सिंह महिला विश्वविद्यालय (Bhagat Phool Singh Mahila Vishwavidyalaya) खानपुर कलां ने महिला शिक्षा को ओर मजबूत करने के लिए सोनीपत व पानीपत की उन छात्राओं (Girl students) को सुनहरा अवसर प्रदान किया है, जिनकी 12वीं कक्षा में एक विषय में रि-अपीयर है। ये छात्राएं अब प्रथम वर्ष में दाखिला (Admission) ले सकेंगी।
विश्वविद्यालय प्रबंधन ने अपने सम्बद्ध सभी कालेजों को पत्र जारी कर इस बारे में जानकारी दे दी है। छात्राओं को 21 सितंबर तक दाखिले के लिए कॉलेजों में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना होगा। विश्वविद्यालय के इस निर्णय से जहां छात्राओं में खुशी की लहर है, वहीं ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए महज एक दिन मिलने से असंतोष भी है। छात्राओं ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए समय सीमा बढ़ाने की मांग की है, ताकि वे आसानी से प्रथम वर्ष में अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकें।
प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा से पहले पास करना होगा पेपर
अब तक कालेजों में 12वीं में रिअपीयर आने पर किसी भी विद्यार्थी को प्रथम वर्ष में दाखिला देने का प्रावधान नहीं था, लेकिन बीपीएस महिला विश्वविद्यालय ने एक विषय में रिअपीयर की छात्राओं को आगामी कक्षा में दाखिला लेने का अवसर प्रदान किया है। विश्वविद्यालय की ओर से जारी पत्र में रिअपीयर की छात्राओं के दाखिलों का प्रावधान कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय की तर्ज पर किया गया है। छात्राओं को इस शर्त के साथ दाखिला दिया जाएगा कि उन्हें प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा होने तक अपनी रिअपीयर की परीक्षा पास करनी होगी। छात्राएं बीए, बीकॉम, बीकॉम ऑनर्स तथा बीजेएमसी संकाय में दाखिला ले सकेंगी।
रजिस्ट्रेशन की समय सीमा बढ़ाने की मांग
रि-अपीयर की छात्राओं को दाखिले का सुनहरा अवसर तो मिला है, लेकिन कॉलेजों में दाखिले लेने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाने का एक ही दिन मिला है। छात्राओं का कहना है कि उन्हें रजिस्ट्रेशन करवाने में परेशानी आ रही है, क्योंकि वेबसाइट धीमी चल रही है। सबसे ज्यादा परेशानी ग्रामीण क्षेत्र में आ रही है। छात्राओं ने रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि बढ़ाने की मांग की है।
सोनीपत व पानीपत के छह महिला कालेज जोड़े
सोनीपत के ये हैं कालेज
-ताऊ देवीलाल राजकीय महिला कॉलेज, मुरथल
-राजकीय महिला कॉलेज, गोहाना
-राजकीय महिला कॉलेज, सोनीपत
-राजकीय महिला कालेज, मोहाना
पानीपत ये कालेज
-राजकीय महिला कालेज, मडलौडा
-आर्य आदर्श कन्या महाविद्यालय, मडलौडा
मेरिट के आधार पर होगा दाखिला
बीपीएस महिला विश्वविद्यालय ने 12वीं कक्षा में एक विषय में रि-अपीयर की छात्राओं को प्रथम वर्ष में दाखिला लेने का सुनहरा अवसर प्रदान किया है। इसके लिए विश्वविद्यालय की तरफ से कालेज को पत्र मिला है। छात्राओं को 21 सितंबर तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना होगा। उसके बाद आवेदन और उनके विषयों अनुसार नंबर के आधार पर विश्वविद्यालय स्तर पर मेरिट तय होगी। मेरिट के आधार पर ही दाखिला होगा। एक विषय में रिअपीयर आने पर मायूस छात्राओं को इस नियम के बाद फायदा मिलेगा।
डा. सुमन दहिया, प्राचार्या, राजकीय महिला कालेज, सोनीपत
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS