अब छात्रों को एफडीडीआई में प्रवेश लेने के लिए नहीं करना पड़ेगा परेशानी का सामना

अब छात्रों को एफडीडीआई में प्रवेश लेने के लिए नहीं करना पड़ेगा परेशानी का सामना
X
एफडीडीआई में एडमिशन लेने के लिए अब छात्रों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। उनकी जो भी फीस लगेगी, केनरा बैंक उसका पूरा एजुकेशन लोन स्वीकृत करेगा।

रोहतक। एफडीडीआई में एडमिशन लेने के लिए अब छात्रों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। उनकी जो भी फीस लगेगी, केनरा बैंक उसका पूरा एजुकेशन लोन स्वीकृत करेगा। केनरा बैंक और एफडीडीआई में यह समझौता हुआ है। इसके बाद एफडीडीआई में रिकार्ड तोड़ एडमिशन होने की उम्मीद हैं। कैंपस के संस्थान के संचालक श्याम कटियार ने केनरा बैंक की टीम का आभार जताया। उन्होंने कहा कि विद्या तुरंत स्कीम मील का पत्थर साबित होगी। एफडीडीआई में एडमिशन लेने वाले सभी छात्र इस स्कीम का लाभ उठा सकेंगे।

उन्होंने बताया कि स्कीम के तहत छात्रों की पूरी फीस का एजुकेशन लोन के रूप में सेंक्शन किया जाएगा। बैंक की स्कीम विद्या तुरंत के तहत केनरा बैंक पूरी फीस का लोन मुहैया करवाएगा। इसके लिए शिर्फ यही शर्त काफी होगी कि छात्र का दाखिला रोहतक एफडीडीआई में है। छात्र इस स्कीम के तहत हॉस्टल और अकेडमी की फीस को भी लोन में शामिल करवा सकेंगे। उन्होंने बताया 15 दिसंबर से एफडीडीआई का ऑनलाइन एडमिशन प्रोसेस शुरू हो चुका है। केनरा बैंक की इस पहल के कारण इस बार बंपर एडमिशन होने की उम्मीद है।

संचालक श्याम कटियार ने बताया कि केनरा बैंक के एजीएम अक्षय मूर्ति, मैनेजर अलिंद्र कुमार और एग्जीक्यूटिव ऑफिसर बृजमोहन शर्मा के सहयोग से यह करार हो पाया है। उन्होंने टीम का आभार जताया।

Tags

Next Story